चाईबासा(CHAIBASA): गुवा जेनरल ऑफिस से लेकर नुईया गांव तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द ही होली पर्व के बाद सड़क का निर्माण कार्य आरंभ होगा. यह बातें गुवा दौरे में आए कोल्हान की सांसद गीता कोड़ा ने कही. उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2017 में गुवा हाथी चौक से लेकर सलाई गांव तक सड़क का निर्माण कराया गया था. परंतु इस सड़क निर्माण के दौरान गुवा सेल के जेनरल ऑफिस से लेकर नुईया गांव तक लगभग 3 किलोमीटर जर्जर अवस्था में छोड़ दी गई थी.
पत्र लिखकर की गई थी मांग
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग झारखंड रांची को पत्र लिखकर तीन किलोमीटर जर्जर सड़क निर्माण संबंधित कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया गया था. उसके बाद विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा भी 3 किलोमीटर जर्जर सड़क निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया था. जिसमें कहा गया था कि आम जनों की समस्याओं के मद्देनजर शीघ्र ही उक्त पथ के शेष छूटे हुए भाग का डीपीआर बनाकर शेष पथ का निर्माण कराने की स्वीकृति दी जाए.
उसके बावजूद सड़क का नहीं बनना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. काफी प्रयास के बाद इस जर्जर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है और यह सड़क निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया की स्वीकृति मिल गई है और यह सड़क का निर्माण होली पर्व के बाद शुरू हो जाएगा, जिससे यहां के ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात मिलेगी.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+