टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इलाज को लेकर रिम्स में स्वजन और डॉक्टर के बीच अस्पताल परिसर में ही हंगामा हो गया. ये हंगामा तब उठा जब आए मरीज के सदस्यों ने एक महिला पीजी डॉक्टर के साथ बतामीजी की. स्थिति ऐसी पैदा हुई कि डॉक्टर और परिजनों के बीच में लंबी बहस छिड़ गई. इसके बाद बड़ी मुश्किल से अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवान के द्वारा इस पूरे मामले को शांत कराया गया.
एवीजी जांच रिपोर्ट तुरंत देने का दवाब
इस मामले के बारे में बता दें की एक व्यक्ति के इलाज के लिए परिजन अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए एवीजी जांच रिपोर्ट तुरंत देने का दवाब बनाया. बताया जा रहा है कि पुलिस का रोब दिखाते हुए यह इंसान वहां अपनी मनमर्जी करने लगा. इसी दौरान उसने डॉक्टर के साथ बदतमीजी से बात की. जिसके बाद बाकी डॉक्टर वहां एकजुट हो गए और फिर क्या सभी में बहस शुरू हो गए.
मरीज को लेकर वापस गए परिजन
परिजन और डॉक्टर के बीच लंबी बहस के बाद आए लोग इतनी गुस्सा गए कि वह अपने मरीज को लेकर निजी अस्पताल में चले गए . हालांकि इस पूरे मामले में अस्पताल परिसर का माहौल काफी बिगड़ गया कुछ देर तक डॉक्टर भी अपना काम छोड़कर बाहर आ गए. और वहां मौजूद कुछ लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई.
4+