देवघर (DEOGHAR) : देवघर में आगामी 16 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन ख़ातियानी जोहार यात्रा निकालेंगे और सभा को सम्बोधित करेंगे. 1932 के खतियान को आधार बनाकर स्थानीयता को परिभाषित करने की सरकार ने पहल की है. गठबंधन में रहकर सरकार से राजद पार्टी नाराज़ चल रही थी. पिछले दिनों रांची में हेमंत सोरेन द्वारा राजद नेताओं से मुलाकात कर नाराज़गी को दूर की गई. नाराज़गी दूर होते ही मंगलवार को देवघर में राजद नेताओं ने बैठक कर हेमंत सोरेन के ख़ातियानी जोहार यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी राजद पार्टी
पार्टी की ओर से आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष फणी भूषण यादव,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. लगभग 1 घण्टे तक चली बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई. पूर्व मंत्री और पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता सुरेश पासवान ने बताया कि गठबंधन सरकार से नाराजगी दूर हो गयी है. अब देवघर में सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजद पार्टी कमर कस ली है. बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जोहार यात्रा में शामिल होकर आमजनता का अभिवादन करेंगे. वहीं जिला अध्यक्ष फणी भूषण यादव ने बताया कि 1932 के खतियान का लागू करने की पहल मिल का पत्थर साबित होगा. आज हुई बैठक में पार्टी ने अपने जिला संगठन का विस्तार किया है. पार्टी द्वारा महिला मोर्चा के अध्यक्ष ममता मिश्रा, पार्टी जिला सचिव पुरुषोत्तम यादव और युवा जिला सचिव दिलीप कुमार यादव को बनाया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि नए पदाधिकारी के आने से पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+