बोकारो (BOKARO) : जिले के तेनुघाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेनुघाट तीन नम्बर निवासी मनोज यादव को दो युवकों ने बीते 6 सितम्बर को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. जिसकी मंगलवार 13 दिसम्बर को मौत हो गई. परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो,तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार और पूर्व जिप सदस्य प्रकाशलाल सिंह मौकेस्थल पर पहुंचकर परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया.
विधायक ने जताया दुख
इस संबंध में विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि मामला काफी दुखद है. इस तरह की घटना काफी निंदनीय है. जिसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामला 302 का है, जिसकी सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में हो,और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
दो गिरफ्तार
वहीं इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने कहा है कि मामला बीते सितम्बर महीने का है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मारपीट में घायल हुए युवक की मंगलवार को मौत हो गई. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.
मारपीट में हुआ था घायल
जानकारी के अनुसार मृतक मनोज यादव बीते 6 सितम्बर को दो युवकों के साथ हुए मारपीट में बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसका इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया जा रहा था. घटना के लगभग लगभग तीन महीने बाद 13 दिसम्बर की सुबह युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो/ गोमिया
4+