बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड के बीडीओ कपिल कुमार ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर दर्जनों युवतिओं को ऑफ़र लेटर भी दिया गया. इस संबंध में बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना का उद्देश्य क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना है.
रोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण
यह योजना कौशल विकास मिशन के द्वारा संचालित हो रहा है. इसके तहत कई तरह के रोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिए जाते हैं. प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से बेरोजगारों को कारपेंटर, मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, स्वरोजगार दर्जी सहित अन्य तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. यहां से बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कर रोजगार भी मुहैया कराया जाता है.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो, गोमिया
4+