बोकारो: मोटरसाइकिल और पिकअप के आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

बोकारो (BOKARO) : विष्णुगढ़ थानाक्षेत्र के सदारो जंगल के समीप मुख्य सड़क पर एक पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें मोटरसाइकिल सवार गोमिया के साड़म गांव निवासी मुजाहिर अंसारी (30) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि गोमिया के साड़म गांव निवासी मुजाहिर अंसारी हुरलुंग पंचायत के करमाटांड़ स्थित अपने बहन के घर गया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में विष्णुगढ़ थानाक्षेत्र के सदारो जंगल के समीप मुख्य सड़क पर एक चारपहिया पिकअप वाहन से उसकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इस जोरदार टक्कर में पिकअप वाहन के आगे हिस्से में मोटरसाइकिल फंस गया. पिकअप से मोटरसाइकिल को छुड़ाने के चक्कर में चारपहिया वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल को लगभग 50 मीटर घसीटते हुए ले गया,इसके बावजूद जब मोटरसाइकिल नही निकला तो चालक और उपचालक वहां से भाग खड़े हुए. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर अनुसंधान में जुट गई है.
रिपोर्ट. संजय कुमार
4+