बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले का गोमिया और पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लोग इन दिनों पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इन पंचायतों के दोनों तरफ नदियां हैं. एक तरफ बोकारो नदी तो है, दूसरी तरफ कोनार नदी फिर भी यहां के लोग प्यासे हैं. कोनार नदी में तो पानी भरा रहता है, वहीं बोकारो नदी में सिर्फ वर्षा के दिनों में पानी रहता है. विडंबना यह है कि गोमिया और पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लोगों की प्यास बुझाने के लिए बोकारो नदी में इंटेकवेल बना हुआ है. जहां पानी का बहाव बहुत कम रहता है. ठंड के दिनों में ही बोकारो नदी का पानी सूख जाता है, गर्मी तो अभी आना बाकी है. इंटेकवेल के चारों ओर पानी की जगह बालू का जमाव हो जाता है.
कई बार हो चुकी है समस्या के सामाधान की मांग
इस संबंध में गोमिया पंचायत के मुखिया बलराम रजक ने कहा कि वे पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग कई बार विभाग से कर चुके हैं. जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. बालू जमाव के कारण इंटेकवेल में लगा हुआ मोटर खराब हो जाता है. निजी मद से जेसीबी मशीन लगाकर बालू के जमाव को हटाया जाता है तब कहीं बमुश्किल पानी मिल पाता है. उन्होंने संबंधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि बोकारो नदी में पानी नहीं रहता है, इसलिए लोगों की परेशानी को देखते हुए कोनार नदी से पेयजल आपूर्ति किया जाए.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया/बोकारो
4+