देवघर(DEOGHAR): देवघर के चितरा में आयोजित नौ दिवसीय लक्ष्मी गणेश महायज्ञ में भजन गायक अनूप जलोटा पहुँचे. इन्होंने अपने भजन से सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया जहां महायज्ञ में पहुचे लोगों ने देर रात तक अनूप जलोटा के भजन का आनंद लिया.
पीएम मोदी के विकास कार्यो के कायल है जलोटा
बता दे कि भजन गायक अनूप जलोटा पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत को जिस मुकाम पर पहुंचाया गया है, ऐसे व्यक्ति को देश की गद्दी पर हमेशा बैठाना चाहिए.140 करोड़ की जनसंख्या वाली भारत को बहुत बेहतर तरह से चला रहे पीएम मोदी ने हर वर्ग और हर समाज का विकास किया है. यही कारण है कि अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष इनसे सलाह लेते है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को दुनिया के सामने मजबूत किया है,यही वजह है कि कोई पड़ोसी मुल्क भारत पर गलत नज़र नही रख रहा हैं.
भारत के बाद अमेरिका अपनी संस्कृति को संभाल कर रखा हुआ है-जलोटा
अनूप जलोटा ने कहा कि भारत के बाद अमेरिका ऐसा देश है, जहां भारतीय अत्यधिक संख्या में रहते है. अमेरिका ने भी सभी धर्म की संस्कृति को संभाले हुए हैं. वहां भी हर धर्म के लोगो के लिए उनका पवित्र स्थान है.
लता मंगेशकर के हाथों मिला गोल्ड डिस्क जिंदगी का सबसे अच्छा क्षण-जलोटा
मालूम हो कि अनूप जलोटा की पहचान उनके गाए भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन से है. जिसे लेकर लता मंगेशकर को गोल्ड डिस्क दिया गया था. जलोटा बताते है कि यह उनके जिंदगी का सबसे अच्छा क्षण था.
भक्ति गानों को भक्तिभाव से गाए न की फूहड़ता के साथ
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भक्ति गानों में फूहड़ता परोसने पर कड़ा आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जो भक्ति को अपवित्र कर रहे है, उन्हें ऐसा कदापि नहीं करना चाहिए.जो गाने भक्ति को आगे बढ़ाए वैसा गीत गाना चाहिए और उसी को प्राथमिकता देनी चाहिए न की भक्ति में फूहड़पन.
पाश्चात संगीत से बैर नही लेकिन अपनी संस्कृति छोड़ कर नही-जलोटा
आज के दौर के रैप, वेस्टर्न संगीत भक्ति गानों से ऊपर चल पड़ा है. इसपर अनूप जलोटा ने कहा कि किसी भी संगीत या गाना में बुराई नही है,लेकिन अपनी संस्कृति छोड़कर नही.अपनी संस्कृति को बिना भूले आप रैप या पाश्चात संगीत का आनंद ले सकते है.
रिपोर्टःरितुराज सिन्हा
4+