जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर लोकसभा का चुनाव 25 मई को होने वाला है. जिसको लेकर आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है. वही जिला के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि चुनाव करवाने की सभी परिक्रिया पूरी कर ली गई है. सभी पोलिंग बूथ पर सरकारी कर्मचारियों की नियुक्तियां हो चुकी है. साथ ही सभी जगहों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी कल तक पूरी हो जाएगी, ताकि 25 मई को लोग अपने अपने बुथों पर मतदान कर सकेंगे.
पूरे जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी बुथों पर पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है. चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होगा, हर तरह की तैयारियां पूरी की गई है, साथ ही जिला के निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला वासियों से अपील की है कि भारी मात्रा में अपने घरों से निकलें और मतदान करें. सभी जिला वासियों का अधिकार है कि वे अपने मतदान का प्रयोग जरूर करे, ताकि स्वक्ष प्रत्याशी को चुन कर लोकसभा में भेजें.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+