संताल परगना चैंबर के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए आलोक मल्लिक,महासचिव के पद पर चुने गए सीए रितेश टिबरेवाल

देवघर (DEOGHAR) : देवघर के एक निजी मॉल के सभागार में संताल परगना चैंबर का 2023-25 के लिए चुनाव सम्पन्न हो गया.इस द्विवार्षिक सत्र के लिए अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए आलोक मल्लिक.194 मतदाताओं ने इन्हें पहले ही निर्विरोध निर्वाचित किया.आलोक मल्लिक लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद की कुर्सी पर आसीन हुए.जबकि महासचिव के पद पर रितेश टिबरेवाल और प्रमोद छावछारिया के बीच लड़ाई में सीए रितेश टिबरेवाल निर्वाचित घोषित हुए.रितेश को 102 मत जबकि प्रमोद को 78 मत प्राप्त हुआ.वही कार्यकारिणी सदस्य के 13 पद पर 30 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था.सम्पन्न हुए चुनाव में 194 में से 182 मतदाताओं ने अपना मतों का प्रयोग किया.
पिछले दो वर्षों का लेखा जोखा पेश किया गया
चैंबर के चुनाव से पहले 2021-23 सत्र का लेखा जोखा पेश किया गया.पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में चैम्बर की गतिविधियों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया.इस दौरान तीन नए संसोधन प्रस्ताव पारित किया गया.इज ऑफ डूइंग बिजनेस और औद्योगिक प्रगति में चैंबर द्वारा किए गए कार्यो तथा प्रशासनिक अधिकारियों, राज्य सरकार के पदाधिकारियों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने की सराहना की गई.नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों को सभी ने बधाई देते हुए चैंबर को और अधिक कार्य करने का आग्रह किया.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+