टीएनपीडेस्क(DNPDESK): दमकती त्वचा पाने के लिए अक्सर हमें अपनी स्क्रीन का ख्याल रखना होता है. जिस वजह से लोग कई तरह के स्क्रीन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है. हालांकि इसके बावजूद भी मौसम और लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण त्वचा का ध्यान रखना कई तरह के मुश्किल खड़ी कर देती है. वहीं लड़कियां अपने चेहरे को लेकर काफी पजेसिव नजर आती है, लेकिन फिर भी आए दिन चेहरे से संबंधित कई तरह की परेशानी उभर कर सामने आ जाती है. जिससे राहत पाने के लिए वे बाजार से कई तरह की प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है लेकिन बाजार के प्रोडक्ट पर भरोसा दिखाने से बेहतर अगर घर पर घरेलू नुकसो को अपनाया जाए तो, यह हमारे चेहरे पर तरोताजगी के साथ परेशानियों को दूर भगा देता है. दरअसल चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी रामबाण के समान होता है यह त्वचा को ठंडक देने के साथ कई तरह की परेशानियों से दूर करता है.चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करने के कई फायदे होते है, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी के फायदे क्या-क्या है.
त्वचा की होगी गहरी सफाई
मुल्तानी मिट्टी दिन भर की थकावट को चेहरे से दूर करता है. अगर आप 10 मिनट मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो यह आपके त्वचा से गंदगी और तेल को बाहर निकाल कर गहरी सफाई करती है साथ ही यह त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करती है.
ऑयली स्क्रीन मे मिलेगी झुटकारा
अगर आप ऑयली त्वचा से परेशान है, तो मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से त्वचा के तेल को रोका जा सकता है. यह आपके चेहरे पर होने वाली समस्या जैसे मुंहासे को कम करने में काफी मदद करता है.
चेहरे की रंगत लाएगा वापस
अगर आपके चेहरे से आपकी रंगत खो गई है तो, मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से यह त्वचा की रंगत को साफ करने में मदद करता है. साथ ही त्वचा की मृत्य कोशिकाओं को साफ कर त्वचा को निखारती है.
बालों के लिए फायदेमंद
त्वचा के साथ मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है मुल्तानी मिट्टी स्कैलप से तेल और गंदगी को हटाकर बालों की सफाई कर उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है.
4+