टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इमिटेशन ज्वेलरी असली आभूषण की तरह नजर आती है. इन दिनों मार्केट में इमिटेशन ज्वेलरी की काफी डिमांड हैं. इन ज्वेलरी में मोती की मदद से कई आकर्षक डिजाइन दिया गया है. दरअसल लड़कियों को आभूषण का काफी शौक होता है, इनकी खूबसूरती में ज्वेलरी चार चांद लगा देती है. इमिटेशन ज्वेलरी को प्लास्टिक, मेटल और लकड़ी से बनाया जाता है, जो काफी आरामदायक हैं. तो चलिए जानते हैं कि लड़कियों को किस अवसर पर कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए.
कुंदन आभूषण
कुंदन आभूषण सोने और चांदी से बना होता है. इसमें बारिकी काम और मोती जड़े हुए होते हैं. यह नेकलेस आमतौर पर लड़कियां विशेष अवसर जैसे शादी और पारंपरिक उत्सव में पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप कुंदन के झुमके और नेकलेश शादियों में पहनते है, तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
स्टैकेबल बैंगल्स
भारतीय महिलाओं को चूड़ियां काफी पसंद आती है, ऐसे में इस साल स्टैकेबल बैंगल्स ट्रेडिंग में है. जिसे धातु और कांच जैसी चीजों से बनाई जाती है. यह बैंगल्स आपके किसी भी आउटफिट में मैच जाएंगे, क्योंकि इसके अलग-अलग रंग और डिजाइन के पैटर्न बाजारों में उपलब्ध है. फेस्टिवल में यह चूड़ियां आपके आउटफिट को और भी निखार कर सामने लाएगा.
पोल्की स्टोन वाले झुमके
लड़कियां आमतौर पर झुमके काफी पसंद करती है. मार्केट में पोल्की स्टोन वाले झुमके काफी ट्रेडिंग में है इसमें स्टोन, मोती और कुंदन के तत्व शामिल होते हैं. इन झुमको को पारंपरिक और आधुनिक ड्रेस के साथ पहनना जा सकता है. यह झुमके आप फेस्टिवल और शादी जैसे समारोह पर पहन सकते हैं.
4+