World Happiest Countries : खुशहाली के मामले में भारत गरीब और हताश! जबकि एक छोटे से देश खुशियों के मामले में नंबर 1

  आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैपीनेश रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है, जहां के लोग अपनी लाईफ को खुलकर जीते है.हर साल संयुक्त राष्ट्र की ओर से हैपीनेश रिपोर्ट जारी किया जाता है, जिसमे दुनिया के सभी देशों को वहीं के रहनेवाले लोगों की खुशी के हिसाब से रैंकिंग दी जाती है, तो आपको जानकार हैरानी होगी कि लगातार सात सालों से फिनलैंड दुनिया के सबसे खुशहाल देश का खिताब अपने नाम कर रहा है. वहीं फिनलैंड के बाद इस सूची में डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन का नाम भी शुमार है.   

World Happiest Countries  : खुशहाली के मामले में भारत गरीब और हताश! जबकि एक छोटे से  देश खुशियों के मामले में नंबर 1