ऊनी कपड़ों में निकलने लगे हैं रोएं तो अपनाएं ये ट्रिक्स, एकदम नए जैसे चमकने लगेंगे स्वेटर
.jpg)
टीएनपी डेस्क: सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़ों पर अक्सर रोएं निकल आते हैं. अच्छे डिटर्जेंट से धोने के बाद भी स्वेटर या नए ऊनी कपड़ों पर छोटे-छोटे रोएं बाहर आ जाते हैं. इससे नए स्वेटर भी पुराने जैसे दिखने लगते हैं और इस वजह से हम अक्सर नए से नए स्वेटर को अलमारी में बंद करके रख देते हैं. अगर आप भी यह कर रहे हैं तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से घर में ही अपने स्वेटर या पसंदीदा कार्डिगन से रोएं निकाल सकते हैं और उन्हें फिर से नया जैसा चमका सकते हैं.
कंघी: सर्दियों के कपड़ों में लगे रोएं को हटाने के लिए सबसे आसान और सस्ता तरीका है कंघी. आप पतले कंघी का इस्तेमाल कर कपड़ों में लगे रोएं को आसानी से हटा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बल्कि जिस तरह से आप अपने बालों को कंघी करते हैं वैसे ही हल्के हाथों से रोएं आए हुए ऊनी कपड़ों को करना है. इससे आपकी पतली कंघी में रोएं फंस जाएंगे और आसानी से आप उसे निकाल सकेंगे. कपड़ों में जहां-जहां रोएं निकल आए हो वहां कंघी कर दें.
प्रेस: प्रेस यानी इस्तरी हर घर में उपलब्ध होता है. आप अपने पसंदीदा हूडी (Hoodie) पर आएं रोएं को प्रेस कर हटा सकते हैं. प्रेस करने से रोएं जल जाते हैं और काफी हद तक कम हो जाते हैं. हालांकि, ऊनी कपड़ों के मेटेरियल को ध्यान में रखते हुए ही प्रेस करें. क्योंकि, सभ ऊनी कपड़ों को प्रेस नहीं किया जा सकता.
लिंट रिमूवर: हर समस्या का समाधान आजकल मार्केट में उपलब्ध है. आजकल कई तरह के मशीन ऊनी कपड़ों से रोएं को हटाने के लिए निकल गई है. जिसे लिंट रिमूवर कहते हैं. ये मार्केट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से आपको मिल जाएगा. ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते. ये वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करते हैं. इसका इस्तेमाल कर आप अपने किसी तरह के भी ऊनी कपड़ों से रोएं को हटा सकते हैं. इसे ऊनी कपड़ों पर प्रेस की तरह रोएं वाली जगहों पर घूमाना होता है. जिसके बाद सारे रोएं आसानी से मशीन में जमा हो जाते हैं जिसे आप साफ कर सकते हैं.
ऐसे रखें ऊनी कपड़ों का ध्यान
अक्सर हम ऊनी कपड़ों को धोने में गलती कर देते हैं. जिस कारण भी उनकी चमक खो जाती है. ऐसे में ऊनी कपड़ों को धोने के लिए स्वेटर पर लगाए गए लेबल को जरूर पढ़ें. क्योंकि, लेबल में स्वेटर को धोने के लिए जानकारी दी हुई होती है. दरअसल, हर ऊनी कपड़ें अलग-अलग मेटेरियल से बने होते हैं. ऐसे में हम उन्हें नॉर्मल कपड़ों कि तरह नहीं धो सकते. इसलिए उन्हें धोने से पहले लेबल पर जरूर ध्यान दें.
ऊनी कपड़ों को तीखी धूप और नमी वाले स्थान में न सुखाएं. क्योंकि, धूप से उनका रंग फीका पड़ सकता है और नमी से वे खराब हो सकते हैं.
हमेशा ऊनी कपड़ों के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. आजकल मार्केट में ऊनी कपड़ों के लिए खास डिटर्जेंट भी उपलब्ध है. आप चाहे तो उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
4+