टीएनपीडेस्क(TNPDESK): सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में ठंड से बचने और स्टाइलिश दिखना लड़कियों के लिए बहुत मुश्किल काम होता है. उन्हें लगता है कि स्वेटर उनके लुक को खराब कर देता है. ऐसे में अगर आपको भी यही चिंता सता रही है कि ठंड से बचने के साथ स्टाइलिश कैसे दिखें तो आप अपने वार्डरोब में इन चीज़ों को शामिल कर ले. तो आइए जानते हैं विंटर में स्टाइलिश कैसे दिखे.
पुलोवर
सर्दी के दिनों में पुलोवर लड़कियों के लुक को खास बनाने का काम करता है. ऐसे में अगर ब्लैक और कलरफुल पुलोवर अपने वार्डरोब में शामिल कर लेंते है तो यह आपको ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिस्ट भी बनाएगा.
ब्लेजर
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लेजर की भी भूमिका काफ़ी होती है. ऐसे में अगर अपने गर्म कपड़ों में ब्लेजर शामिल कर लें तो, कई तरीकों से स्टाइलिश दिखा जा सकता है.
बूट्स
ठंड से बचने के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए बूट्स ख़रीद लें. लेकिन ध्यान रहे कि यह जूता आपके लिए आरामदायक हो
पफर जैकेट
इन दिनों पफर जैकेट ट्रेंड में हैं. लड़कियां पार्टी लुक क्रिएट करने के लिए इसे पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने वार्डरोब में बफर जैकेट को शामिल करते हैं, तो ये आप को ठंड से बचाने के साथ ही स्टाइलिश बनाने का काम करेगा.
4+