टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सभी घर में रोजाना किचन में तरह-तरह का खाना बनता है.वही इसकी वजह से गंदे बर्तन को धोने के लिए उसमें सिंक भी बनाया जाता है. कुछ लोगों की आदत होती है कि वह बर्तन में कुछ खाना छोड़ देते हैं और उसको ले जाकर सीधा किचन के सिंक में डाल देते हैं. धीरे-धीरे खाना पाइप में जमा हो जाता है, वहीं रोजाना अच्छे से साफ सफाई नहीं होने की वजह से सिंक जाम हो जाता है और इसमे से गंदी बदबू आने लगती है.जिससे किचन में खाना बनाना मुश्किल हो जाता है.
इन तरीकों से आप सिंक की बदबू से निजात पा सकते है
यदि आपके किचन में भी बने सिंक से गंदी बदबू आ रही है तो आपको कुछ आसान से टिप्स फॉलो करना चाहिए, जिसकी वजह से इसकी दुर्गंध दूर होगी तो वहीं सिंक जाम नहीं होगा इसके लिए आपको देसी तरीका अपनाना पड़ेगा जिसे किचन का सिंक फिर से स्मेल फ्री हो सके.आपको बतायें कि यदि आपके सिंक से बदबू आ रही है तो इसका मतलब यह है कि आप नियमित तरीके से इसे साफ सफाई नहीं कर रहे हैं. वही यदि सिंक पूरी तरीके से जाम हो जाता है तो फिर पानी पास नहीं करता है, जिसकी वजह से आपको प्लंबर बुलाने की ज़रूरत पड़ती है लेकिन आपको हम कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिसकी वजह से आप घर के चार चीज़ों से ही इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
बेकिग सोडा से दूर होगी समस्या
यदि आपके किचन के सिंक से भी मछली की दुर्गध आ रही है, तो इसके लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है.इसके लिए आपको एक चौथाई कप सोडा लिजिए और इसमें नींबू का रस मिलाईये और फिर सिरका को सिंक के ब्लॉकेज में 15 मिनट तक डालकर छोड़ दें, फिर इसके उपर से गर्म पानी डालें इससे ब्लॉकेज की समस्या से निजात मिल जायेगी.
इन बातों का रखें खास ख्याल
वहीं यदि सिंक ब्लॉकेज और बदबू से निजात पाने के लिए आप जब भी जूठे बर्तन को सिंक में रखने लेकर जायें, तो इसमें बचे जूठे बचे खाना को कचरे के डब्बे में डाल दें. वहीं हर महीने सिंक की पाईप को चेंज करते रहे, क्योंकि रेगुलर इस्तेमाल की वजह से इसके पाईप के अंदर गंदगी की पूरी मोटी लेयर जम जाती है.जिससे ब्लॉकेज की समस्या होती है.इसके साथ ही गंदे बर्तनों को सिंक में ज्यादा देर तक ना रहने दें.
4+