सर्दियों में बढ़ गए हैं जिद्दी डैंड्रफ, महंगे प्रोडक्टस की जगह अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा रिजल्ट
.jpg)
टीएनपी डेस्क: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में स्किन के साथ-साथ बालों की भी प्रॉब्लम्स शुरू हो जाएगी. रूखे और दोमुंहे होने के साथ-साथ बालों में डैंड्रफ हो जाता है. सर्दियों में बालों में डैंड्रफ होना आम है लेकिन दिक्कत तो तब बढ़ जाती है जब कुछ करने पर भी ये जिद्दी डैंड्रफ नहीं जाते. इसके कारण हेयर फॉल भी बढ़ जाता है. ऐसे में अक्सर डैंड्रफ और हेयर फॉल को ठीक करने के लिए लोग महंगे शैम्पू कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. ये महंगे शैम्पू और कंडीशनर कुछ दिनों के लिए तो राहत पहुंचा देते हैं लेकिन इनका इस्तेमाल करना बंद करते ही वापस से परेशानी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी महंगे प्रोडक्टस का यूज कर रहे हैं और रिजल्ट बिल्कुल जीरो आ रहा है तो फिर आप इस आर्टिकल में बताएं घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो न केवल बालों का झड़ना रोकते हैं बल्कि डैंड्रफ जैसी समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं.
दही और एलोवेरा: एक कटोरी दही में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर एक घंटे तक रखें. फिर बाल धो लें.
नींबू और नारियल तेल: 2 चम्मच नारियल तेल में नींबू का रस बराबर मात्रा में डालकर अच्छे से मिला लें. इसे स्कैल्प पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें फिर बाल धो लें.
नीम की पत्ती: नीम की पत्तियों को महीन पीसकर पेस्ट बना लें. इसे बालों में 10 से 15 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दें फिर नॉर्मल पानी से सिर धो लें.
प्याज: कच्चे प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें. इस रस को स्कैल्प पर एक घंटे तक लगा कर छोड़ दें. प्याज का रस हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.
मेथी: रातभर मेथी के दानों को भिगोकर छोड़ दें. अगले दिन इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिला कर 30 मिनट तक के लिए स्कैल्प पर लगा कर छोड़ दें.
4+