मानसून में बढ़ जाती हैं स्किन प्रॉब्लम्स, जानिए कैसे रखें अपनी स्किन को हेल्दी और इन्फेक्शन से मुक्त

TNP DESK: जून का महीना शुरू हो चुका है, जहां एक ओर मानसून दस्तक देता है तो वहीं दूसरी और गर्मी से राहत मिलताी है. मौसम बदलने के साथ ही कई तरह के स्किन प्रॉब्लम्स भी होने लगती है. ऐसे मौसम में स्क्रीन से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि लगातार नमी और पसीना के कारण एलर्जी ,फंगल इन्फेक्शन और खुजली जैसे समस्याएं आम हो जाती है. तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि मानसून में स्क्रीन की केयर कैसे करें और इस मौसम में इंफेक्शन से बचने के लिए क्या उपाय करें .
मानसून में स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम
मानसून के मौसम में फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, खासकर जांघ, अंडरआर्म और पैर के बीच वाले हिस्सों में. वही एक्ने और पिंपल्स का भी समस्या भी आम हो जाता है .आपको बताए ह्यूमिडिटी के कारण स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं , जिससे हमारे फेस पर एक्ने और पिंपल्स होने लगता हैं.
5 जरूरी टिप्स ,मानसून में ऐसे रखें स्किन का ध्यान
घरेलू उपाय जो मानसून में स्किन को बचाएंगे
अगर सच में आपको अपने स्किन की फिक्र है तो कुछ घरेलू उपाय करना जरूरी है. इसके लिए नीम का पानी का इस्तमाल करे.बता दे नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे स्किन एलर्जी में राहत मिलती है.इसके अलावा चंदन और गुलाब जल का पैक, खुजली और जलन में आराम देता है.एक ओर उपाय ये भी है बेसन और दही का फेस पैक. ये फेस पैक स्किन को फ्रेश और साफ रखता है.
मानसून में स्किन को हेल्थी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए एक संतुलित स्किन केयर रूटीन जरूरी है. अगर हल्की परेशानी हो भी जाए तो घरेलू उपायों और डॉक्टर की सलाह से सही देखभाल से आप अपने स्किन का ध्यान रख सकते हैं.
4+