अब महंगे मेकअप रिमूवर की जगह इन आसान तरीकों से हटाएं अपना वाटर प्रूफ मेकअप, नुकसान की जगह होगें फायदें
.jpg)
टीएनपी डेस्क : मेकअप महिलाओं की जिंदगी का एक एहम हिस्सा है. चेहरे को ग्लोइंग और सुंदर बनाने के लिए महिलायें हर दिन नए नए मेकअप प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन बारिश के मौसम में अपने मेकअप को टिकाए रखना उनके लिए एक कठिन टास्क हो जाता है. हालांकि, अब मार्केट में कई वाटर प्रूफ मेकअप प्रोडक्टस आ गए हैं, जो न सिर्फ बारिश के पानी में बल्कि पसीने से भी नहीं खराब होते. ऐसे में महिलायें बारिश के मौसम में बाहर निकलने से पहले वाटर प्रूफ मेकअप करना पसंद करती हैं. खासकर अपनी आंखों पर वाटर प्रूफ आई लाइनर और मस्कारा का उपयोग करती हैं, क्योंकि अगर ये बारिश के पानी से खराब हो गए तो चेहरे की रंगत ही बदल देते हैं. लेकिन यही वाटर प्रूफ मेकअप को अगर अच्छे से न हटाया जाए तो यह आपकी आंखों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इससे आपको इचिंग (खुजली) या आंखों की पलकें भी गिरना शुरू हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी आंखों के मेकअप को सही तरीके से हटाएं. इस आर्टिकल में पढ़ें कि आप अपने वाटर प्रूफ मेकअप को बिना किसी अन्य प्रोडक्ट के इस्तेमाल किए कैसे हटा सकते हैं.
इन चीजों का कर सकते हैं इस्तेमाल
नारियल तेल या जैतून का तेल
वाटर प्रूफ मस्कारा या आई लाइनर को हटाने के लिए आपको किसी अन्य प्रोडक्ट जैसे मेकअप क्लीनर की जरूरत नहीं है. आप आसानी से घर में रखे नारियल या ऑलिव (जैतून) के तेल से भी हटा सकते हैं. इसके लिए आपको एक कॉटन पैड पर थोड़ा सा तेल लेकर अपनी आंखों के ऊपर तेल वाले कॉटन पैड से धीरे धीरे रगड़ें. इससे आसानी से आप अपना आई लाइनर और मस्कारा हटा सकती हैं. कॉटन पैड के इस्तेमाल के बाद आप साफ गीले कपड़े से अपनी आँखें साफ कर सकती हैं. तेल न सिर्फ आपका मेकअप हटाएगा बल्कि यह आपके आई लैशेज के लिए भी काफी फायदेमंद होगा. तेल आपकी पलकों को घना और सुंदर करता है.
लोशन का इस्तेमाल
आई मेकअप को आप लोशन या प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले मॉइस्चराइजर से भी हटा सकती हैं. आंखों पर हल्का लोशन या मॉइस्चराइजर लगाने के बाद आप कॉटन पैड को हल्के गुनगुने पानी में भिगो कर हल्के हाथों से रगड़ कर अपना मेकअप आसानी से हटा सकती हैं. गुनगुने पानी में कॉटन पैड को भिगो कर इस्तेमाल करने से आपकी आंखों से मेकअप और लोशन दोनों ही आसानी से हट सकता है. साथ ही आपकी आंखें ऑइली भी नहीं रहेगी.
गुलाब जल
मेकअप हटाने के लिए गुलाब जल एक बेहतर और सबसे सस्ता तरीका है. गुलाब जल से भी आप अपनी आंखों का मेकअप आसानी से हटा सकती हैं. इसके लिए आप अपने कॉटन पैड पर गुलाब जल डालकर अपनी आंखों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ कर अपना मेकअप हटा सकती हैं. गुलाबजल का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे और आंखों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा.
4+