बरसात के दिनों में जूते सुखाने में हो रही है परेशानी तो अपनाये ये तीन आसान टिप्स, 15 मिनट में सूख जायेगा जूता

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों मानसून पूरे देश पर छाया हुआ है. हर तरफ झमाझम बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. बरसात का मजा तभी आता है जब आप पैदल चलें और बारिश का मजा लें लेकिन पैदल चलते हुए कई बार हमारे पैर में पहने हुए जूते चप्पल गंदे हो जाते हैं, जिसकी वजह से मजा किरकिरा हो जाता है. जब जूते अंदर से गीले हो जाते हैं तो दफ्तर या घर जाने में परेशानी होती है और बारिश लगातार होने की वजह से इसे सुखाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,क्योंकि अगले दिन भी फिर से बाहर जाना होता है.
इन तरीकों से आप जूतों को जल्दी सुखा सकते हैं
बरसात के मौसम में कपड़े सुखाने के साथ जूते सुखाने की भी टेंशन होती रहती है. अगर आप जूते को सही तरीके से जल्दी से ना सुखाएं तो यह बदबू मारने लगती है और इसकी वजह से त्वचा में खुजली होती है, ऐसे में आज हम आपको जूते को जल्दी सुखाने के आसान से टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिसमें आप बहुत ही कम समय में बारिश के दिन में जूते को सुखा सकते हैं, यह ट्रिक कौन से हैं आगे हम आपको आर्टिकल में बतायेंगे.
हेयर ड्रायर का करें उपयोग
बरसात के दिनों में जूतों को सुखाने में काफी परेशानी होती है, क्योंकि धूप नहीं होने की वजह से जूतों को सूखने में दो से तीन दिन भी लग जाते है.बरसात को दिनों में लोग जूतों को सुखाने के लिए कई तरकीब अपनाते है, लेकिन आपको बताये कि आप हेयर ड्रायर से भी जूतों को बहुत कम समय में सूखा सकते हैं.इसके लिए आप हेयर ड्रायरको पूरा हिट कर ले और जूतों के अंदरडालकर जूतों को सुखाएं, लेकिन आपको एक जगह पर हेयर ड्रायर को ज्यादा देर तक नहीं रखाना है उसे जूते के हर हिस्से में घुमाते रहे.
तौलिए से जूतों को जल्दी सुखाया जा सकता है
वहीं जूतों को तौलिया से भी साफ कर सकते है, इसके लिए आपको घर में पड़े पुराने तौलिए को लें और भीगे हुए जूते के अंदर हाथ के सहारे धीरे धीरे जूते को साफ करें ऐसे करने से जूते में स्थित पानी तौलिया सोख लेगा.जिससे जल्दी सूख जायेगा.
अखबार की ले सकते है मदद
जूतों को सुखाने का एक और बहुत ही आसान तरीका है, जिससे बरसात के दिनों में जूते जल्दी सूख जायेंगे.इसके लिए आपको अखबार के टुकड़ों को लेना है, और पेपर को मरोड़कर जूतों में डालें, जिससे पानी तेजी से सूख जायेगा.
4+