NEW YEAR 2023 PARTY: राजधानी के इन जगहों पर धूम-धाम से मनाया जायेगा नए साल का जश्न, आप भी हो सकते हैं शामिल


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. न्यू ईयर को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहता है. साल भर की मेहनत और सबर के बाद न्यू ईयर ही एक ऐसा मौका होता है जब लोग दोस्त और परिवार के साथ मिलकर जश्न मानाने के मूड में होते हैं. लोग नए साल की पूर्वसंध्या नाचने, खाने, पीने और आतिशबाजी देखने या जलाने के साथ मानते हैं. इस अनुभव के लिए लोग आमतौर पर होटल या किसी रिसोर्ट पहुंचते हैं. वहीं न्यू ईयर को लेकर होटल और रिसोर्ट में भी विशेष तैयारी की जाती है. यहां तरह-तरह के इवेंट और प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. राजधानी के होटलों में भी नए साल को लेकर तयारी शुरू कर दी गयी है. तो चलिए जानते हैं रांची के कुछ होटल/रिसोर्ट के बारे में जहां आप भी अपने दोस्त या परिवार वालों के साथ जाकर न्यू ईयर 2023 एन्जॉय कर सकते हैं.
1. कांके रिज़ॉर्ट, नगरी
कांके रिसोर्ट रांची के नगरी इलाके में है. यहां हर बार नए साल के मौके पर किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. भारी संख्या में लोग अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ यहां पहुंचते हैं, और इवेंट एन्जॉय करते है. इस साल भी कांके रिज़ॉर्ट, रांची नए साल 2023 के मौके पर पूर्व संध्या कार्यकरण का आयोजन कर रहा है. यह शाम डीजे, डांस, खाने-पीने से भरा-पूरा होगा. जो आपके लिए यादगार होगा. कार्यक्रम में भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह, एवरग्रीन सिंगर अल्ताफ रजा, बॉलीवुड के लेटेस्ट ट्रेंड सेटर अरिंदम चारोबर्टी और डीजे एएस आपके नए साल की पूर्व संध्या के लिए मनोरंजन की सारी जिम्मेदारियां उठाएंगे.
2. पतरातू रिज़ॉर्ट, रांची
पतरातू वैली अपनी प्राकृतिक नजारों के कारण पूरी दुनिया में शुमार है. अब देश ही नहीं परदेश के पर्यटक भी इस मोरम नज़ारे का लुफ्त उठाने यहां पहुंचते हैं. यह झारखंड के लिए एक बेहतर टूरिज्म स्पॉट के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है. झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने पतरातू लेक रिज़ॉर्ट का निर्माण किया है. पतरातू लेक रिजॉर्ट / पतरातू वैली रिजॉर्ट शहर की भीड़ भाड़ और कोलाहन से दूर ऐसे पर्यटन स्थल हैं. जहां बच्चे, बुजुर्ग, और युवा यानी हर उम्र के लोग रोमांच और खुशी का अनुभव कर सकते हैं. नए साल के मौके पर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां आ कर नए साल का धूम धाम से स्वागत कर सकते हैं.
3. रेडिसन ब्लू, रांची
रेडिसन ब्लू एक फाइव स्टार होटल है. यह रांची के मेन रोड पर स्थित है. शहर में कोई जश्न हो और यहां किसी कार्यक्रम का आयोजन न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. यह अपने कस्टमर के लिए हर साल न्यू ईयर इवेंट करता है. शहर के बीचो बीच होने के कारण लोग यहां आसानी से पहुंच सकते हैं, यही कारण है कि नए साल के स्वागत के लिए यह एक बेहतर विकल्प है. यहां आने वालों को नि:शुल्क वाई-फाई, फ्लैट स्क्रीन टीवी और मिनीबार की सुविधा दी जाती है. क्लब स्तर के कमरों में एक निजी लाउंज का उपयोग उपलब्ध है. इस साल भी यहां न्यू ईयर पार्टी का शानदार कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए आपको प्रवेश शुल्क देना होगा, जिसके शुरुआत पांच हज़ार रूपए से होगी.
4. ले लाख सरोवर पोर्टिको, रांची
ले लाख सरोवर पोर्टिको झरनों के शहर रांची के सबसे अच्छे होटलों में से एक है. रांची के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से दसम, हुंडरू और जोहाना झरने, होटल से लगभग 45 किलोमीटर दूर हैं. नए साल की पार्टी पर बहुत सारे अविश्वसनीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिन्हें आपको निश्चित रूप से नहीं छोड़ना चाहिए. न्यू ईयर पार्टी के लिए यहां का प्रवेश शुल्क 5499 रूपए होगा, जिसमें काफी सारी सुविधा शामिल हैं.
4+