टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आपने अपने पापा, अंकल या किसी भी जेंट्स के सेविंग कीट बॉक्स में एक सफेद रंग का पत्थर जरूर देखा होगा. यह सफेद रंग के पत्थर मैं कितनी खूबियाँ है इसके बारे में बहुत से लोग अनजान है. इस सफेद रंग के पत्थर को फिटकिरी कहा जाता है. फिटकरी का इस्तेमाल पुराने समय से किया जा रहा है. हमारे दादा परदादा भी इसका इस्तेमाल शेविंग करने के दौरान किया करते थे. शेविंग करने के समय यदि गालों में कोई कट लग जाए या किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी हो इसके लिए आफ्टर शेविंग फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इस सफेद पत्थर यानी फिटकरी के कई फायदे है.
जानिए फिटकिरी के फायदे
फिटकिरी आपकी यूरिन इन्फेक्शन को दूर करता है. इसके साथ ही यदि कोई भी छोटी-मोटी चोट आपके शरीर पर लग जाए तो यह मरहम का काम करता है. उस चोट पर फिटकरी लगाने से बहुत जल्द राहत मिलती है. यह सफेद पत्थर स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है. इतना ही नहीं ओरल हेल्थ के लिए भी इसे काफी अच्छा माना जाता है. साथ ही साथ बालों की गंदगी के लिए भी यह काफी उपयोगी है. इसे लगाने से आपके बालों की सारी गंदगी खत्म हो जाती है.
4+