शादी में क्या पहने समझ नहीं आ रहा, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

TNP DESK- शादी हम सब के लिए एक खास मौका होता है और इस मौके पर हमें सही ड्रेसिंग और सुंदर भी दिखना होता है.यदि आप भी किसी के भी शादी से पहले ये सोचने लग जाते हो कि शादी में क्या पहना जाए, तो बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है.जहां बॉलीवुड में हर शादी सीज़न में एक नई फैशन ट्रेंड देखने को मिलती है, और ये ट्रेंड्स कई महिलाओं को फैशन स्टाइल चुनने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेसेस से आप शादी के लिए अपनी ड्रेसिंग इंस्पिरेशन ले सकती हैं और कौन से फैशन ट्रेंड्स इस वक्त शादी में पहनने के लिए सबसे फेमस हैं.
दीपिका पादुकोण - क्लासिक ट्रेडिशनल लुक
दीपिका पादुकोण का क्लासिक ट्रेडिशनल लुक हमेशा ही सुर्खियों में रहता है.उनकी शादी में पहनी गई लाल रंग की साड़ी और भारी कढ़ाई वाली चूड़ीदार सभी को काफी पसंद आया था. अगर आप भी कुछ क्लासिक और एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो आप दीपिका पादुकोण से प्रेरणा ले सकती हैं. आप एक लहंगा चोली या फिर हैवी कढ़ाई वाली साड़ी को सिलेक्ट कर सकती हैं.
क्या पहनें
कढ़ाई वाली साड़ी या लहंगा
रेड या गोल्डन शेड्स में
भारी ज्वेलरी और कलरफुल चूड़ियां
प्रियंका चोपड़ा - मॉडर्न और ग्लैमरस लुक
प्रियंका चोपड़ा की शादी के लुक्स ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.खासकर उनकी साड़ी और बोटल ग्रीन ड्रेसिंग स्टाइल ने उन्हें फैशन आइकन बना दिया.इसके अलावा प्रियंका का स्टाइल अक्सर पॉप कलर्स और मॉडर्न ट्विस्ट से भरा होता है, जो हर उम्र की महिला के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन हो सकता है.
क्या पहनें
मोनोटोन साड़ी या गाउन
कंटेम्परेरी ब्लाउज़ डिज़ाइन
मेटालिक या पेस्टल शेड्स
आलिया भट्ट - सिंपल और प्योर लुक
आलिया भट्ट का स्टाइल ज्यादातर सिंपल, मिनिमल और सॉफ्ट रहता है. उनकी शादी के लुक्स में आपको हमेशा हल्के रंगों और सॉफ्ट फैब्रिक्स मिलेंगे .अगर आप कुछ हल्का और आरामदायक पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट के स्टाइल से इंस्पायर हो सकती हैं.
क्या पहनें
हल्के रंगों में साड़ी या लहंगा
सॉफ्ट सिल्क और शिफॉन फैब्रिक
हल्की ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप
कटरीना कैफ - पारंपरिक और ट्रेंडिंग
कटरीना कैफ की शादी में जो भी आउटफिट्स देखे गए, वे सभी पारंपरिक भारतीय शैली में थे, लेकिन उनका ड्रेसिंग हमेशा ट्रेंडिंग और रॉयल होता है. यदि आप पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो कटरीना से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
क्या पहनें
कढ़ाई वाली साड़ी
हैवी चूड़ी और बड़े ईयरिंग्स
गोल्ड या रेड कलर का लहंगा
शिल्पा शेट्टी - रॉयल लुक
शिल्पा शेट्टी की शादी का लुक भी एक मिसाल है.उनका शाही स्टाइल और चोकर नेकलेस के साथ साड़ी हमेशा काफी खूबसूरत दिखता है. शिल्पा का स्टाइल अधिकतर रॉयल और लक्सरी से भरा होता है.
क्या पहनें
रेड या गोल्ड साड़ी
ट्रेडिशनल शाही ज्वेलरी और चोकर
हेवी काम वाली साड़ी
ट्रेंडिंग फैशन टिप्स –हॉट और हैवी वर्क लहंगे जो हैवी कढ़ाई या एम्ब्रॉयडरी वाले होते हैं, काफी पसंद किए जा रहे हैं.
लाइट शेड्स– पेस्टल शेड्स, गोल्डन और बीज रंग के आउटफिट्स शादी के लिए परफेक्ट होते हैं.
मिनिमलिस्ट ज्वेलरी–हल्की और सिंपल ज्वेलरी के साथ ड्रेसेस को और भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है.
शादी के लुक के लिए बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस से प्रेरणा लें और अपनी खुद की स्टाइल को तैयार करे. चाहे आप पारंपरिक लुक चाहती हैं या फिर मॉडर्न, बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से आपको हर तरह का फैशन इंस्पिरेशन मिल सकता है.अपने स्टाइल को चुनें, जिसमें आप कंफर्टेबल और खूबसूरत देखे.
रिपोर्ट: प्रिया झा
4+