Tips And Tricks:घर में बढ़ते छिपकली के आतंक से हो चुके है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, हो जायेगा इनका सफाया

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): घर के दीवारों पर अक्सर आप लोगों ने छिपकलियों को देखा होगा आपके घर में भी कभी-कभी छिपकलियां दिखती होंगी, लेकिन जब इनकी संख्या बढ़ती है तो फिर घरों में बच्चों को इनसे खतरा बढ़ जाता है,जिससे आप परेशान हो जाते हैं. अगर आपके घर में भी छिपकलियों की संख्या बढ़ गई है और आप इसके आतंक से परेशान हैं तो आज हम आपको इससे बचने का घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
प्राकृतिक और सस्ते उपाय से दूर रहेंगी छिपकलियां
आपको बताये कि छिपकलियों को घर से भगाने के लिए लोग कई तरह की केमिकल से बने स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं जो आपके और आपके घर में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं.इसको ध्यान में रखकर आज हम आपको प्राकृतिक और सस्ते उपाय बताने वाले हैं जिससे आपके घरों से छिपकलियां भाग जाएंगी.
मसालों से दूर रहती है छिपकलियां
आपको बताये कि छिपकलियों को मसालों की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है, क्योंकि मसालों की गंध तेज होती है और ये छिपकलियों को काफी ज्यादा परेशान करती है, जिससे वहां से भाग जाती है.इसलिए आप किचन में रखे मसालों का इस्तेमाल इन छिपकलियों को भगाने के लिए कर सकते हैं.
हिंग
वैसे तो हिंग का इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने और डाइजेस्ट सिस्टम को ठीक करने के लिए किया जाता है, लेकिन हींग का इस्तेमाल आप छिपकलियों को भगाने के लिए कर सकते है.इसके लिए हिंग लेना है और उसके पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार कर लेना है. अब इसको घर के उन कोने और दीवारों पर छिड़कना है, जहां छिपकलियों का डेरा रहता है इससे छिपकलियां भाग जाएंगी.
दालचीनी
दालचीनी का इस्तेमाल गरम मसाले के तौर पर किया जाता है जो खाने को स्वादिष्ट बनाता है लेकिन ये छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है इसकी गंध उन्हें परेशान करती है अगर आपके घर में भी छिपकलियों ने डेरा जमा लिया है इससे भाग जायेंगी
4+