चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये देसी नुस्खे, Threading और Waxing के दर्द से मिलेगी निजात

TNP DESK: महिलाओं की पहली पसंद उनकी खूबसूरती होती है, वे चाहती है की उनकी खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे . ऐसे में उनकी पहली पसंद होती है लंबे और काले घने बाल लेकिन अगर ये काले घने बाल किसी महिला के चेहरे में आ जाये तो वो बिल्कुल भी पसंद नहीं है. तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे बिना किसी दर्द के अपने चेहरे का बाल आसानी से हटा सकते है.
नींबू शहद का इस्तेमाल
नींबू की कुछ बूंदों को अगर आप शहद में मिलाकर एक पतला पेस्ट तैयार कर ले उसके बाद आप उस मिश्रण को अपने चेहरे मे लगा ले . इसके 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे पर एक भीगे हुए तौलिए की मदद से जिस दिशा में आपके बाल निकले हुए है उसके विपरीत दिशा में धीरे धीरे रगड़े तो आपको फायदा देखने को मिलेगा.
बेसन हल्दी और शहद का इस्तेमाल
1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच हल्दी और उसमे कुछ बूंदे शहद की मिलाकर एक थोड़ा गाढ़ा पेस्ट बना ले. उसके बाद किसी ब्रश या फिर अपने हाथ से पूरे चेहरे के उन हिस्सों में लगा ले जहां पर बाल ज्यादा है, उसके बाद हल्के हाथ से अपने चेहरे को रगड़े ताकि बेसन का पेस्ट धीरे धीरे निकल जाए. उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो ले.
हल्दी और चीनी
एक कटोरी में 2 चम्मच चीनी को हल्के गैस में गर्म करके उसमे एक चम्मच हल्दी का मिलाए उसके बाद इसे गुनगुना होने के बाद अपने चेहरे में लगा ले . अब धीरे धीरे इसे साफ कर ले. फिर रुई में गुलाबजल डाल कर हल्के हाथ से पूरे चेहरे में लगा ले. इससे चेहरे को ठंढक मिलेगी. और सारे अनचाहे बाल भी निकल जाएंगे.
दालचीनी और नींबू का रस
एक चम्मच दालचीनी के पॉडर में चंद बूंदे नींबू की मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले. उसके बाद इस मिश्रण को आप अपने चेहरे के उन हिस्सों में लगाए जहां आपको बाल नजर आ रहे हो. 10-15 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो ले. इससे आपको अपने चेहरे पर फरक नजर आएगा.
सावधानी जरूर बरते
अगर आप इस पेस्ट को पहली बार इस्तेमाल कर रहे है, तो आप सबसे पहले अपने हाथ या पैर के बालों पर लगाए ताकि अगर आपको इस पेस्ट से किसी भी तरह का कोई नुकसान हो , तो आपको तुरंत पता चल जाएगा.
4+