Teej 2024: तीज में महिलाएं जरूर करें सोलह शृंगार, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान

TNP DESK:-तीज का त्यौहार आते ही महिलाओं में उत्साह देखने को मिलता है क्योंकि वे लोग ये व्रत अपने पति की लंबी आयु के लिए करती है. इस दिन महिलाये व्रत के साथ पूजा अर्चना , शृंगार करती है. उसमें 16 श्रंगार शामिल होता है जो की पति की लंबी आयु के लिया किया जाता है. तो आइए जानते है कौन से है वो सोलह शृंगार.
1. चूड़ियाँ: चूड़ियाँ महिलाओं के हाथों को खूबसूरत बनाती है साथ ही ऐसा माना जाता है की चूड़ियों के खनकने से घर में खुशियां चहकती है.
2. बिंदी:- बिंदी को शादी शुदा महिलाओं के लिए बेहद खास बनाता है.
3. मंगसूत्र:- मंगलसूत्र को शादी का परिणय सूत्र माना जाता है. कहा जाता है की इसमें पिरोई गई मोतियों की तरह ही पति पत्नी का रिश्ता मजबूत रहता है.
4. सिंदूर:- सिंदूर की मान्यता भी बेहद पुरानी है की जितना पत्नी अपनी मांग में संदूर भरेगी पति की आयु उतनी ही लंबी होगी.
5. मेहंदी:- मेहंदी लगाने से हाथों की खूबसूरती बढ़ती है और मेहंदी के रंग पर पति का प्यार निर्भर करता है. अगर रंग गाढ़ा चढ़ता है तो पति अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता है.
6. काजल:- काजल आँखों को सुंदर और आकर्षक बनाता है. और पति पत्नी के रिश्ते को नजर से भी बचाता है.
7. पायल:- पायल महिलाये आम तौर पर व्रत और पूजा के दौरान ही पहनती है लेकिन इसके बारे में कहा जाता है की पायल की आवाज से लक्ष्मी माँ प्रसन्न होती है.
8. बिछिया:- बिछिया सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है क्योंकि इस शृंगार को महिलाये शादी के बाद ही पहन सकती है.
9. अंगूठी:- अंगूठी हाथों में उंगलियों की सुंदरता को बढ़ती है.
10. गजरा:- गजरा महिलाये अपने जुड़े मे लगाती है. इसे लगाने के बाद जो खुशबू आती है , ऐसा ही पति पत्नी के बीच भी खुशियों की खुशबू बनी रहती है.
11. माँगटीका:- माँगटीका माथे की सुंदरता में चार चांद लगा देता है. साथ ही इसे पहनने के बाद महिलाएं खुद को बेहद आकर्षक मानती है.
12. नथ:- नथ महिलायें अपने नाक में पहनती है और इससे उनकी चेहरे की सुंदरता बढ़ती है.
13. कमरबंध:- कमरबंध का उपयोग महिलाये कमर में पहनने में करती है. इससे वे खूबसूरत भी लगती है औ शृंगार को यह पूरा करता है.
14. कुंडल:- कुंडल कानों में पहना जाता है ताकि महैलो की खूबसूरती में कोई कमी न दिखे.
15. लिप्स्टिक:- लिप्स्टिक लगाने के बाद महिलाये और आकर्षक लगने लगती है. इसे लगने के बाद ओठ की खूबसूरती और बढ़ जाती है.
16. महावर:- महावर या आलता ये पैरोंमें लगाया जाता है. इसकी मान्यता है की हर शुगन में औरत को लाल रंग का महावर लगाना चाहिए ताकि उनके घर में जब उनके कदम पड़े तो वे अपने पीछे खुशहाली और समृद्धि का निशान छोड़ती जाएं.
4+