बजट 2024-25 : बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश को तोहफा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश कर रही है. उन्होंने अपना भाषण सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर शुरू किया. उन्होंने कहा कि 'भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम लाया गया है.
बजट में बिहार को 41 हजार करोड़
आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़
साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आंध्र प्रदेश में राजधानी शहर में विकास के लिए चालू वित्त वर्ष और भविष्य के वर्षों में 15, 000 करोड़ रुपये की व्यवस्था देगी. इसके साथ ही बंगाल के शिक्षा और विकास को लेकर बड़ी घोषणा कि है. केवल बंगाल ही नहीं झारखंड औऱ ओडिशा में भी यह योजना लागू कि जाएगी. साथ ही आदिवासियों के सुधार के लिए जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरूआत की जा रही है. इस अभियान के तहत आदिवासी बहुल गांव को इसके दायरे में लाया गया है.
4+