आप भी घर में घूमते कॉकरोच से हो गए हैं परेशान, तो आज ही ट्राई करें दो ट्रिक दफा हो जाएंगे सारे कॉकरोच

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जिस तरह से चूहे मक्खियां और चिंटियां लोगों को परेशान करती हैं और घर में घुसकर यहां वहां समानों को बर्बाद करती हैं. उसी तरह से कॉकरोच भी घरों में घुसकर काफी ज्यादा आतंक मचाते हैं. कई लोग तो इसे झाड़ू चप्पल य किसी चीज से मारते हैं लेकिन ये इतनी तेजी से भागते हैं कि हाथ नहीं आते हैं और घर में रखे सामान में घुस जाते हैं और घर में रखे समानों में घुसकर उसको प्रभावित कर देते है.
घर के अलग-अलग कोनों में ये कॉकरोच आतंक मचाते हैं
घर में घूम रहे कॉकरोच कभी बेडरूम में तो कभी किचन में रखे खाने के सामान में घुस जाते हैं और इसको खराब कर देते हैं और हम इसे खा नहीं पाते इसे फेंकना पड़ जाता है. इससे बचाने के लिए आज हम आपको ऐसे घरेलु उपाय बताएंगे, जिसे आप घर में घूम रहे कॉकरोच से निजात पा सकते हैं.
घर में घूमने वाले कॉकरोच कई बिमारियों को फेलाते हैं
जब घर के किचन में कॉकरोच घुसते हैं तो ये कई तरह के रोग को फैलाते हैं अगर आप भी बाजार में मिलने वाले कॉकरोच के स्प्रे इस्तेमल करके थक चुके हैं तो आपको यह दो घरेलू उपाय जरूर अपनाना चाहिए.
बोरिक पाउडर से दूर भागते है कॉकरोच
कॉकरोच को घर से भगाने का सबसे आसान और सही तरीका बोरिक पाउडर है. ये वही पाउडर है जिसे कैरम बोर्ड पर इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए आपको बोरिक पाउडर और चीनी 1-1 चम्मच लेना है और अच्छी तरह से मिलाना है और इसे किचन या घर के ऐसे जगह पर डालना है जहां आपको कॉकरोच ज्यादा नजर आते हैं. ऐसा करने से कॉकरोच आपके घर से भाग जाएंगे.
बेकिंग सोडा और चीनी से भागते हैं कॉकरोच
घर से कॉकरोच को भगाने का दूसरा शक्तिशाली उपाय बेकिंग सोडा है. इसके लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा एक चम्मच चीनी लेना है और इसे बराबर मात्रा में मिला कर अच्छे से पानी में घोलना है और इसे घर के कॉकरोच के रहने वाले जगह पर स्प्रे करना होगा जिसे कॉकरोच आपके घर से बाहर निकाल जाएगा.
4+