टीएनपीडेस्क(TNPDESK): हिंदू धर्म में गणेश महाराज का आगमन सभी लोग धूमधाम से करते हैं. गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के भक्त उनका स्वागत कर 10 दिन के लिए उन्हें अपने घर पर स्थापित करते हैं. हालांकि गणेश चतुर्थी की सबसे ज्यादा धूम महाराष्ट्र में दिखाई देती है. वहीं इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है, ऐसे में पूरे देश में बप्पा के आने के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है. बप्पा का स्वागत सभी भक्त खूब अच्छे से सज सवर कर करते हैं. खासकर इस दिन महिलाएं महाराष्ट्रियन लुक में तैयार होती है, यह परंपरा बरसों से चलती आ रही है. ऐसे में अगर आप भी महाराष्ट्रियन लुक चाहते है तो, इन बातों का ध्यान रख हमारे टिप्स को फॉलो कर ले.
नौवारी साड़ी
महाराष्ट्र लुक में तैयार होने के लिए नौवारी साड़ी का चयन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. गणेश चतुर्थी के दिन सभी महिलाएं नौवारी साड़ी कैरी करती है. यह सारी बाकी साड़ियों से लंबी और काफी स्टाइलिश होती है. मराठी लुक पाने के लिए आप किसी बड़े की सहायता लेकर यह साड़ी पहन सकते हैं.
गोल्ड ज्वेलरी
गणेश चतुर्थी के दिन में महाराष्ट्रियन लुक में गोल्ड ज्वेलरी पहना जाता है. यदि आपके पास गोल्ड की ज्वेलरी नही है, तो आप गोल्ड आर्टफिशल ज्वेलरी पहन सकते है.
पारंपरिक नथ
महाराष्ट्रियन लुक के लिए पारंपरिक नथ काफी महत्वपूर्ण होता है. माना जाता है कि इस दिन नथ पहनने की अहम भूमिका होती है. नथ के बिना महिलाओं का श्रृगार अधूरा रह जाता है. इसलिए यह लुक के लिए नथ को अनदेखा बिल्कुल भी ना करें.
फूलों का गजरा
नौवारी साड़ी में खुले बाल अच्छे नहीं लगते हैं. इसलिए अगर आप मराठी लुक कैरी करना चाहते है तो अपने बालों को जुड़ा बनाकर इनमें फूलों का गजरा लगा ले यह आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा और आप बिल्कुल मराठी लगेगी.
चांद बिंदी
महाराष्ट्र में महिलाएं हर दिन माथे पर चांद बिंदी लगाती है, यह मराठी महिलाओं की शान होती है. अगर आप भी गणेश चतुर्थी के दिन मराठी लुक चाह रहे है, तो माथे पर साधारण बिंदी की जगह चांद बिंदी लगाए. यह आपके लुक को पूरा करेंगा और यह देखने में भी काफी प्यारा लगेगा.
4+