आंखों के नीचे हो गए हैं डार्क सर्कल, तो अपनाएं ये घरेलु रामबाण उपाय,कोरियन जैसी चमकेगी त्वचा

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कई बार लोगों के आंखो के नीचे काले घेरे हो जाते है.जो कम सोने या फिर रात रात भर जागने की वजह से होता है. इसकी वजह से लोगों के चेहरे की रौनक खराब हो जाती है.एक्सपर्ट की माने तो आंखों के नीचे काले घेरे बताते है कि आपके शरीर में आयरन की कमी हो गई है. यदि आप एलर्जी के शिकार हैं, तो भी ये समस्या होती है.
सबसे पहले अपनी सेहत को अंदर से दुरुस्त करें
आंखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या होती है तो लोग तरह तरह की ब्यूटी क्रीम बाज़ार से लाकर लगाने लगते है, लेकिन ऐसा करना बिलकुल गलत है, अगर आपको भी डार्क सर्कल की समस्या है तो सबसे पहले अपनी सेहत को अंदर से दुरुस्त करें.अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें क्योंकि हम आपको इसके बचने एक रामबाण घरेलु उपाय बताएंगे.
इस नुस्खे से कोरियन लोगों की तरह त्वचा चमकेगी
कोरियन लोगों की त्वचा शीशे की तरह चमकती है. हल्का सा टच भी कर दिया जाए तो चेहरा लाल हो जाता है इससे आप अंदाज़ा लगा सक सकते है कि उनकी त्वचा कितनी चमकदार होती है.हर कोई चाहता है कि कोरियन की तरह उनकी भी त्वचा ग्लोइंग और गोरी हो. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिनकी वजह से आपकी आंखों के नीचे का डार्क सर्कल गायब हो जाएगा तो वहीं आपकी स्किन कोरियन लोगों की तरह चमकने लगेगी.
आइ मास्क को बनाकर लगाये
अगर आप डार्क सर्कल की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आपको आइ मास्क लगाना चाहिए, इसको आप असानी से अपने घर की सामग्री से तैयार कर सकते हैं, आइये जानते हैं इसको कैसे तैयार किया जाता है. इसके लिए आप एक कटोरी लें और उसमें दो चम्मच कॉफी का पाउडर डालें. वही इसमें दो चम्मच शहद भी मिलाये. इसके बाद इसमें दो चम्मच गरम पानी डालें और इसे अच्छे से मिलाएं. इस तरह आसानी से आप घर पर ही मास्क तैयार कर ले.
इस तरह चेहरा पर लगायें
जब आपका मास्क तैयार हो जाए तो इसे रात में सोने से पहले लगाएं. इसके लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें अपने डार्क सर्कल वाले एरिया मे लगाएं. मास्क को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक सुखने दे. फिर उसको भीगे कपड़े से साफ कर दें और चेहरे को ठंडे पानी से धो ले. कुछ दिनों में ही इसका असर आपको दिखने लगेगा.
4+