गुमला(GUMLA):झारखंड के गुमला जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनक मौत हो चुकी है. पुरा मामला गुमला जिला के पालकोट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोटवा डुगडुगी का है. जहां जहरीली सांप के कांटने से एक ही परिवार के तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है.इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है.मृतकों में राजेश और उसकी पत्नी सुनीता के साथ मनोज शामिल है.
जमीन पर सोये थे परिवार के तीन सदस्य
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को रथ यात्रा का मेला देखकर सभी लौंटे और खाना खाकर सभी परिवार के सदस्य जमीन पर घर में सोए हुए थे.तभी देर रात को एक जहरीले करेंत सांप ने तीनों को डंस लिया.जिसके बाद सभी को सोमवार की सुबह स्वास्थ्य केंद्र पालकोट लाया गया.जंहा चिकित्सकों ने राजेश किसान उर्फ राजू,पत्नी सुनीता कुमारी को मृत घोषित कर दिया.जबकि मनोज किसान को सदर अस्पताल एंबुलेंस 108 से लाया गया.जहां डॉ पिसी भगत ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
सड़क अभाव में गई तीनों की जान
वहीं घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई भुवनेश्वर किसान ने बताया है कि रात का समय होने से और सड़क के अभाव में गांव में ही झाढ़ फूक कराया गया.सड़क नहीं होने की वजह से गांव में कोई भी बाहर नहीं मिलता जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने तीनों को कंधा में ढोकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.चिकित्सकों ने कहा कि समय रहते तीनो को अस्पातल लाया जाता तो तीनों की जान बच सकती थी.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+