तीज के देसी आउटफिट में ऐसे लगाएं वेस्टर्न तड़का, लुक में लग जाएंगे चार चांद

TNP DESK : हमारे हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए तीज का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण है. इस त्यौहार के लिए महिलायें कई महीने पहले से अपने साज शृंगार के लिए तैयारियों मे जुट जाते है. लेकिन महिलाओं की एक सबसे बड़ी मुसीबत है की हर बार एक ही तरह के कपड़े पहन कर वो भी कुछ बोर सी हो गई है. हालांकि महिलायें रंगों मे तो बदलाव कर लेती है, लेकिन पूजा त्योहार में वो अपने आउट्फिट को नया लुक नहीं दे पाती है. तो आइए आज हम इस खबर में आपको बताएंगे की कैसे आप अपने इंडियन कपड़ों में वेस्टर्न तड़का देके उसे औरों से अलग बना सकते है.
ट्रेंडीग रंगों का करे चुनाव
हमे रंग का हमेशा सही तरीके से चयन करना चाहिए, क्योंकि समय के साथ साथ रंगों का भी कॉमबीनेशन भी पुराना होता जाता है. ऐसे में हमे हमारे पारंपरिक रंगों में हमें फ्यूजन रंगों को मिलकर पहनना चाहिए. इससे हमें एक नया लुक मिलेगा और साथ ही साथ हम औरों से अलग दिखेंगे.
फ्यूजन आउट्फिट का करें चुनाव
हमेशा से ही हमने अपने साड़ी के साथ एक नॉर्मल स्टिच ब्लाउज का चयन किया. लेकिन, इस तीज इसमें हम थोड़ा सा बदलाव कर सकते है, नॉर्मल ब्लाउज के जगह हम क्रॉप टॉप का इस्तेमाल कर सकते है. जो हमारे आउट्फिट को एक नया लुक देगी. इसके बाद हम अपने लहंगे के साथ ऑफ सोल्डर टॉप कैरी कर सकते है जो की हमे काफी माडेस्ट लुक देगा.
बेल्ट का करें चयन
सिम्पल और पुराने तरीके से साड़ी पहनने के बाद भी हम उससे अलग-अलग तरीके से सजा सकते है. अगर हम अपने साड़ी पहनने के साथ बेल्ट का इस्तेमाल करें तो हमारे लुक और भी ज्यादा निखर के आएगा. साथ ही साथ जो महिलायें साड़ी पहनते समय अपने पल्लू को लेकर असहज रहती है वो बेल्ट की मदद से उसको भी सही तरीके से रख सकते है.
सही फेब्रिक का करे इस्तेमाल
हमने देखा है की पूज पाठ के समय हर कोई सोचता है की हमें कपड़े आरामदायक मिले. ऐसे में हमें जॉर्जेट, सीफोन,ऑरगेन्जा जैसे कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि सिल्क, बनारसी जैसे हेवी फेब्रिक न सिर्फ ही हमें पहनने में समय लगता है, बल्कि उनको पहनने के बाद भी हमे काफी गर्मी लगता है और वो हमारे पूरे दिन के लिए सहज नहीं होते है.
चुन्नी लेने का नया तरीका
पूजा करते वक़्त सिर पर पल्लू लेना बेहद जरूरी माना जाता है. लेकिन हमसे वहीं पुराने तरीके से पल्लू लेने से अच्छा है की हम एक सिम्पल साड़ी में एक हेवी वर्क का दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकते है. इसे हमारे एथेनीक लुक में बदलाव देखने को मिलेगा.
4+