International Friendship Day: आखिर अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानिए कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत

टीएनपी डेस्क : हमारी जिंदगी में एक दोस्त का होना बहुत मायने रखता है. परिवार और रिश्तेदारों के अलावा एक दोस्त ही होता है जो बाहर का होकर भी हमारे लिए अपना होता है. ये दोस्त हमारी लाइफ में कई किरदार निभा देते हैं. गलत राह पर जाने या कभी मुसीबत में अगर हम फंसे तो यही दोस्त एक सलाहकार के रूप में तो कभी परेशानी में शुभचिंतक तो कभी ये दोस्त भाई बहन की कमी को भी पूरा कर देते हैं. दोस्तों के होने से हमारी बोरिंग लाइफ कब मजेदार हो जाती है ये हमें भी नहीं पता चलता. लेकिन बड़े होने के साथ साथ बढ़ती जिम्मेदारियों के कारण स्कूल से साथ निभाने वाले ये दोस्त कब हमसे छूटते भी जाते हैं इस बात का हमें अंदाजा भी नहीं लगता. करियर प्लैनिंग में हम इतने मशगूल हो जाते हैं कि हम अपने दोस्तों के साथ ही लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशीप की तरह लॉंग डिस्टेंस फ्रेंडशिप में आ जाते हैं. फिर वही स्कूल कॉलेज में की गई मस्ती, घंटों साथ बिताए लम्हे सिर्फ फोन के एक कॉल तक सीमित हो जाती है. लेकिन इसी दोस्ती को याद करने और वापस से पुराने लम्हों को जीने के लिए पूरी दुनियाभर में दोस्ती का एक खास दिन यानी फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. भारत और अमेरिका में अगस्त महीने का पहला रविवार इसी खास दिन के लिए समर्पित है. लेकिन क्या आपको पता है कि यूनाइटेड देशों में फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाई जाती है. आपने कभी सोचा है कि यह खास दिन अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मानाया जाता है. इस आर्टिकल में पढें कि आखिर क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे और किसने इस दिन को मानाने शुरुआत के बारे में सोचा.
फ्रेंडशिप डे का इतिहास
दरअसल, फ्रेंडशिप डे मनाने का विचार जॉयस हॉल को आया था. हालमार्क कार्ड्स के फाउंडर जॉयस हॉल को दोस्तों के बीच के मजबूत रिश्ते ने प्रभावित किया था. जिसके बाद ही उन्होनें दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए पहली बार साल 1958 में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाने की पहल की. जॉयस हॉल का फ्रेंडशिप डे मनाने का आइडिया लोगों को बहुत पसंद आया और इसके बाद ही पूरी दुनिया ने फ्रेंडशिप डे मनाना शुरू कर दिया. हालांकि, साल 2011 में यूनाइटेड नेशन जनरल एसेंबली ने अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की.
वहीं, फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले संडे को मनाने के पीछे एक और वजह है. साल 1935 में अगस्त के फल संडे को ही अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था. जिसके बाद उस मृत व्यक्ति का दोस्त अपने दोस्त की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाया और सदमें में आकर उसने अपनी भी जान दे दी. एक दोस्त के लिए अपनी जान देने के लिए यह दुनिया के लिए मिसाल बन गया. जिसके बाद से ही अमेरिकी सरकार ने दो दोस्तों के बीच के प्यार को एक खास दिन के रूप में मनाने की घोषणा की और तब से ही अगस्त के पहले सन्डे को विश्व मित्रता दिवस यानी फ्रेंडशिप डे मनाया जाने लगा.
इस दिन को अपने दोस्तों के साथ ऐसे करें सेलिब्रेट
पहले के समय में लोग फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड और कार्ड्स देते थे. साथ ही उनके साथ घुमना और टाइम स्पेन्ड करते थे. लेकिन अब इस डिजिटल और बिजी शेड्यूल में सभी अपने दोस्तों को एक मेसेज कर बस विश कर देते हैं. लेकिन अगर आप अपने दोस्तों के साथ दोस्ती का खास दिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ आपके फेवरेट जगह पर जा सकते हैं. इससे आपकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएंगी. साथ ही आप दोस्तों के साथ मूवी, शॉपिंग पर जाकर भी क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर सकते हैं.
4+