Bueaty Tips : आइस फेशियल करते वक्त न करे ऐसी गलती, रेडनेस और एलर्जी से हो सकती है परेशानी

टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : कोरियन सीरीज के बाद अब भारत में कोरियन ब्यूटी ट्रेंड्स को काफी पसंद किया जा रहा है. कोरियन मेकअप से लेकर स्किन को निखारने के लिए भी कोरियन स्किन ट्रेंड्स महिलाओं द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं. क्योंकि, ये ट्रेंड्स घरेलू और खर्चीले भी नहीं होते. इन्हीं कोरियन ब्यूटी ट्रेंड्स में से एक है आइस फेशियल. आइस फेशियल में आपको बस फ्रीज़ में जमे बर्फ को लेकर चेहरे पर उसे मसाज करना है. कुछ सेकंडस के लिए किया गया यह मसाज आपके स्किन पोर्स को सिकोड़ कर उसे स्मूद कर चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला देता है. साथ ही मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए महिलायें बर्फ के टुकड़े से चेहरे का मसाज करती हैं. कई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स से लेकर सेलेब्रिटीज तक ये ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं और इसके फायदे बता रहे हैं. लेकिन इस आइस फेशियल को करने के फ़ायदों के साथ साथ कई नुकसान भी है. आइस फेशियल करते वक्त सावधानी न बरतने पर आपके चेहरे का निखार भी फीका हो सकता है. ज्यादा देर आइस से चेहरे पर मसाज करने से चेहरे पर रेडनेस जैसी परेशानी भी हो सकती है. इसलिए इस फेशियल को ट्राइ करने से पहले इससे होने वले नुकसान भी जान लें.
आइस फेशियल से होने वाले साइड इफ़ेक्ट्स
एलर्जी या रैशेज : जरूरी नहीं कि बर्फ हर तरह के स्किन पर फायदेमंद हो. अगर आपका स्किन सेन्सिटिव है तो बर्फ के इस्तेमाल से आपको एलर्जी, मुहांसे हो सकते हैं. अगर आपकी स्किन सेन्सिटिव नहीं है तो भी ज्यादा लंबे समय तक बर्फ को चेहरे पर इस्तेमाल करना बंद कर दें. क्योंकि लंबे समय तक बर्फ इस्तेमाल करने से आपके चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है. रेडनेस और एलर्जी जैसी परेशानी आपके चेहरे को डल और खराब कर सकती है.
ड्राइनेस : इंस्टेंट ग्लो देने के साथ साथ बर्फ आपके स्किन को भी ड्राइ कर देती है. लगातार आइस फेशियल करने से बर्फ आपके चेहरे की नमी को सोख कर आपके स्किन को ड्राइ कर देती है. इसलिए हो सके तो हर दिन कि जगह आइस फेशियल हफ्ते में एक बार ही करें.
स्किन बर्न : जरूरी नहीं कि सिर्फ धूप में ही निकलने से आपकी स्किन बर्न हो सकती है. बल्कि बर्फ को डायरेक्ट स्किन पर लगाने से भी स्किन बर्न हो सकती है. आइस बर्न के कारण आपके चेहरे की रंगत खराब हो सकती है.
इन्फेक्शन : बिना धोएं चेहरे पर भी डायरेक्ट बर्फ लगाने से स्किन इन्फेक्शन भी हो सकते हैं. इसलिए बर्फ लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें. और बर्फ लगाने के लिए कॉटन के कपड़े में या रुमाल में रखकर इस्तेमाल करें.
4+