अगर हेयरफॉल और डैंड्रफ से हैं परेशान, तो इन 3 घरेलू उपायों से पाएं राहत


TNP DESK: अभी के समय में हेयरफॉल और डैंड्रफ आम समस्याएं बन गई हैं, जो न केवल हमारी खूबसूरती को ही बर्बाद करती है बल्कि हमारे कॉन्फिडेंस को भी काम कर सकती है. अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान है, तो कपूर (Camphor) का उपयोग एक सरल और प्रभावी घरेलू उपाय हो सकता है. बता दें कपूर में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.
यहां हम कपूर के तीन ऐसे उपयोग बता रहे हैं, जो बालों की इन समस्याओं से राहत दिला सकते हैं
कपूर और नारियल तेल का मिश्रण
सामग्री
2 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच कपूर( बारिक पीसा हुआ )
कैसे लगाएं
सबसे पहले नारियल तेल को हल्का गर्म करें. उसके बाद गर्म तेल में पिसा हुआ कपूर मिलाएं और अच्छी तरह घोलें ले. घोलने के बाद स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. और ऐसा करने के बाद 30 मिनट होने पर शैम्पू से बाल धो लें.
फायदे
ये बालों में यूज करने से स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन रक्त को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का झड़ना कम होता है.
कपूर और नींबू का रस
सामग्री
1 चम्मच नींबू का रस
1/2 चम्मच कपूर (बारिख पिसा हुआ)
कैसे लगाएं
सबसे पहले नींबू के रस में पिसा हुआ कपूर मिलाएं उसके बाद इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें. समय पूरा होने पर नॉर्मल पानी से गैर वाश के ले .
फायदे
नींबू के रस में विटामिन C पाए जाते है और कपूर के एंटी-फंगल गुण मिलकर डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं. ये लगने से हमें डैंड्रफ से काफी हद तक राहत मिलता है और हमारा कॉन्फिडेंस लेवल भी लो नहीं होने देता है .
कपूर और जैतून का तेल
सामग्री:
2 चम्मच जैतून का तेल
1 चम्मच कपूर (बारिख पिसा हुआ)
कैसे लगाए
पहले जैतून के तेल को हल्का गर्म करें फिर उस गर्म तेल में पिसा हुआ कपूर मिलाएं और अच्छी तरह घोल ले. यह करने के बाद इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. मालिश करके 30 मिनट के लिए छोड़ दे , फिर समय पूरा होने पर शैम्पू से बाल धो लें.
फायदा
यह दोनों का मिश्रण स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है, जिससे डैंड्रफ और खुजली से हमें राहत मिलती है.
ध्यान दे!
कपूर का यूज करने से पहले पैच टेस्ट करें, ताकि किसी तरह की एलर्जी देखे तो इसे न लगाए.वही अगर आपको स्कैल्प पर जलन या खुजली होने लगे तो तुरंत आपने बालों को धो ले .इन घरेलू उपायों को सप्ताह में 1-2 बार अपनाकर आप बालों की समस्याओं से राहत पा सकते हैं.
4+