जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में आज 6 मई से पोस्टल बैलट मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो आगामी 10 मई तक लगातार जारी रहेगा, इस व्यवस्था के लिए धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर कार्यालय मे मतदान केंद्र बनाया गया है, जिले मे पदास्थापित अन्य ज़िलों के सरकारी पुलिस, पदाधिकारी एवं तमाम सरकारी कर्मचारी पोस्टल बैलट से मतदान के सुविधा का प्रयोग कर रहे हैं.
मतदाता सहायता केंद्र की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने किया
वहीं जिला मुख्यालय परिसर में मतदाता सहायता केंद्र की भी शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के द्वारा किया गया है, जहां मतदाता मतदान से सम्बंधित किसी भी तरह की सहायता प्राप्त कर उसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकेंगे.
कर्मचारियों को परेशानी नहीं हो उसके लिए भी की गई व्यवस्था
वहीं आपको बता दें कि तमाम सरकारी कर्मचारी अपने अपने पारी के अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग यहां कर रहें हैं. सभी सरकारी कर्मचारियों की चुनाव के समय अलग अलग जगहों पर मतदान करवाने जाना पड़ता है, जिससे उन कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो जिसे देखते हुए इस तरह की व्यवस्था की गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+