देवघर(DEOGHAR):झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है.सुप्रियो ने कहा कि पीएम बेरोजगारी की बात छोड़ मुजरा और मंगलसूत्र की बात कर रहे है.हुजरा के समय मे मुजरा की बात पीएम को शोभा नहीं देता.हुजरा का मतलब वह कोठी या कमरा जिसमें बैठ कर ईश्वर का ध्यान किया जाता है.सुप्रियो ने कहा की पीएम चुनाव में समाज को बांटने का काम कर रहे है.यही वजह है कि झारखंड में जहां जहां पीएम में चुनाव प्रचार प्रसार किए है, वहां वहां गठबंधन की बहुत बढ़त है.झारखंड की सभी सीट इंडिया गठबंधन की झोली में जाने की बात कही है.
ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह करते है ईडी की बात लीक-सुप्रियो
निशिकांत दुबे वही काम करते है जो पीएम और गृहमंत्री उन्हें टास्क झारखंड को बर्बाद करने के लिए देते हैं.सुप्रियो भट्टाचार्या ने यह भी आरोप लगाया है कि 2019 में जब से झारखंड में सरकार बनी है, तब से सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को जेल में भेजने की योजना पर केन्द्र सरकार एक सूत्री अभियान चला रही थी,यही वजह है कि ईडी मनरेगा में जांच के बहाने झारखंड आई फिर गिट्टी बालू के पीछे लगी.जब कुछ नही मिला तो जमीन जायदाद के पीछे लगी और आखिरकार एक झूठे मुकदमे में हेमंत सोरेन को जेल भेज ही दी. सुप्रियो भट्टाचार्या ने ईडी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीआरएस लेने के बाद ये ईडी की खुफिया जानकारी निशिकांत को देते है.राजेश्वर सिंह अभी यूपी में बीजेपी विधायक है.पिछले दिनों राजेश्वर सिंह के संताल दौरा पर सवाल उठाते हुए सुप्रियो ने कहां की आखिर किस नाते वह दौरा कर रहे है.सुप्रियो ने कहा कि देश मे कोई भी व्यक्ति मोदी के खिलाफ बोलता है तो उसके पीछे ईडी,सीबीआई और आईटी लगा दिया जाता है फिर PMLA के तहत जेल भेज दिया जाता है.सुप्रियो ने PMLA को प्रधान मंत्री की लाल आंखे.सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस सेना की जमीन हड़पने के मामले में रांची के व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने जेल भेजा था.बेल मिलने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करते ही मामला समाप्त हो गया.
ईडी बताए संजीव लाल के ठिकानों से मिला रुपिया किसका है-सुप्रियो
हाल ही ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को टेंडर घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था.दरअसल आलमगीर आलम का सरकारी पीए संजीव लाल के ठिकानों से करोड़ो रूपये बरामद किया गया था.ईडी ने इसको भी गिरफ्तार किया था.इसके पास से मिले करोड़ो रूपये किसके है, सुप्रियो ने ईडी से इसका जवाब मांगा है.सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आलमगीर आलम से पहले संजीव लाल झारखंड के पूर्व मंत्री सीपी सिंह और बिमला प्रधान के भी सरकारी पीए रह चुके हैं.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+