LS Election 2024:राजमहल लोकसभा संसदीय सीट पर वोटिंग कल, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी डिस्पेच सेंटर रवाना

साहिबगंज(SAHIBGANJ):झारखंड में कल यानी 1 जून को अंतिम और सातवें चरण का मतदान होना है, झारखंड की तीन सीटे दुमका, गोड्डा और राजमहल सीट पर मतदान होगा. जिसकी तैयारियां प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है. वहीं आज साहिबगंज वहीं मतदान से पहले साहिबगंज जिला मुख्यालय में बने डिस्पेच सेंटर से कड़ी सुरक्षा के सा थ मतदान कर्मी रवाना हो गए है.
डीसी हेमंत सती की देख रेख में मतदान कर्मी हुए रवाना
वहीं साहिबगंज जिले के राजमहल लोकसभा क्षेत्र पर स्तिथ राजमहल बोरियो व बरहेट विधानसभा क्षेत्र पर स्तिथ 974 बू थ केंद्रों के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सत्ती के देखरेख में कई आवश्यक सामग्री के साथ मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
आपको बताये कि जिले के राजमहल लोकसभा संसदीय सीट पर एक जून को कुल 974 बूथ केंद्रों पर मतदान होना है.डीसी हेमंत सत्ती ने कहा कि एक जून को मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है.सभी मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा बीच मतदान कराया जाएगा.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+