LS Election 2024:जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान कल, पोलिंग पार्टियां अपने बूथ के लिए रवाना

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में 25 मई यानी कल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसको लेकर बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को उनके बुथों तक पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है.सभी पोलिंग पार्टियों को पूरी सुरक्षा के साथ उनके बूथों तक जिला प्रशासन बसों से भेज हा है, सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, ताकि जिला प्रशासन को वाहनों के मूवमेंट की सूचना मिलती रहे.
कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होगा
वहीं मतदान को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है, कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होगा, 1887 बूथों पर कुल 18 लाख 44 हजार मतदाता वोट करेंगे, जिसको लेकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड से जुगसलाई, कदमा, पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, तो वही परसुडीह के एलबीएसएम कॉलेज से पोटका, घाटशिला, चाकुलिया और बहरागोड़ा के लिए पोलिंग पार्टियों को उनके बुथों तक वाहनों से भेजा गया.
इस बार सभी वाहनों में जीपीएस लगाया गया
इस बार सभी वाहनों में जीपीएस लगाया गया है, ताकि जितने भी वहनों को भेजा गया उनका लोकेशन जिला प्रशासन को पता चल सके.कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा, वहीं सेंसेटिव बूथ है और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+