LS Election 2024:बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, 86 प्रत्याशियों की किस्मत आज EVM में हो जाएगी कैद

पटना(PATNA):आज झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर तो वहीं बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गई है, सुबह से ही मतदाता वोटिंग बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है, और प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम मशीन में कैद कर रहे है.बिहार के वोटरों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
आज इन लोकसभा सीटों पर डाले जा रहे है वोट
आपको बताये कि बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मिकीनगर, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सुबह से ही शुरु है.प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय से सभी लोकसभा क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
वहीं किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतदान के छठे चरण में 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.वहीं आज एक करोड़ 49 लाख से ज्यादा मतदाता 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम का बटन दबा कर कर रहे हैं.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पटना स्थित कार्यालय में कंट्रोल रुम के जरिये मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है.
4+