औरंगाबाद(AURANGABAD):सरकार की ओर से सभी सरकारी स्कूलों में दोपहर का खाना खिलाने के लिए मीड डे मिल योजना की शुरुआत की गई थी, ताकि बच्चे भूखे पेट नहीं रहें, लेकिन देश के अलग अलग राज्यों से एमडीएम के खाने में कभी छिपकली तो कभी कीड़े मिलते है, जिसको खाकर बच्चें बीमार बड़ जाते है, इस तरह के कई मामले बिहार के अलग अलग जिलों से पहले आते रहे है, वहीं आज एक बार फिर औरंगाबाद जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां मिड डे मिल का खाना खाकर स्कूल के 90 बच्चें बीमार हो गये है.
खाना खाने के बाद बच्चों के पेट में दर्द और उल्टी हुई शुरु
औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मिड डे मिल खाने से 90 से अधिक बच्चों के बीमार होने का मामला प्रकाश में आया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मध्याह्न भोजन खाने के तुरंत बाद बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द होने लगा.आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को ईलाज के लिए कासमा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और रफीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.इलाज के बाद बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है. अभी तक किसी बच्चें को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर नही किया गया है.
खाने में छिपकली होने की बात आई सामने
वहीं मामले में बच्चों के लिए बन रहे मध्याह्न भोजन के चावल में छिपकली के गिरने की बात सामने आ रही है.बच्चों के उल्टी व पेट दर्द की शिकायत के बाद चावल के बर्तन की जांच में उबल कर मरी हुई छिपकली देखी गई.डॉक्टर बच्चों की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है.मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर औरंगाबाद के अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रफीगंज के बीडीओ, सीओ, पहुंचे है. सभी बच्चों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
4+