रांची(RANCHI): 25 मई को झारखंड में चार चरण का मतदान रांची, गिरिडीह धनबाद और जमशेदपुर सीटों पर होना है. वहीं ऐसे में अगर हम मतदान बूथों की सुरक्षा की बात करें तो रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा लगातार बैठक कर रणनीति तैयार कर रहें हैं. वहीं दूसरी ओर रांची के सभी लोकसभा क्षेत्रों के बूथों पर प्रशासन द्वारा निरीक्षण और साथ ही रांची के सड़कों पर फ्लैग मार्च कराया गया है ताकि किसी भी असमाजिक तत्व द्वारा चुनाव के दिन अशांति न फैलाए जा सकें. और रांची में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सकें. साथ ही चुनाव को लेकर पुलिस पुरी तरह अर्ल्ट हो चुकी है. जिला प्रशासन द्वारा बैठक कर रांची के 10 जिला बदर अपराधियों को थानें में हाजिर और 17 अपराधियों को थानें में हाजरी लगाने का आदेश दिया गया है.
इन अपराधियों को थाने में हाजिर होने का दिया गया आदेश
थाने में हाजिरी लगाने वाले 17 अपराधियों के नाम
जिला प्रशासन रख रही अपराधियों पर नजर
रांची सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आपराधियो पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं. और असमाजिक तत्व किसी भी तरह का शान्ति को भंग न करें इसे ले कर जिला के जितने भी अपराधी है सभी पर नजर रखने का आदेश जिला के सभी थाना प्रभारी को दिया गया है.
रिपोर्ट. महक मिश्रा
4+