देवघर (DEOGHAR) : झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम स्थित है, पुरोहितों का मानना है कि यहां भोलेनाथ स्वंय विराजमान है. साथ ही बाबा भोलेनाथ की सवारी नंदी जी भी अपने स्वरूप में बाबा नगरी का चक्कर लगाते है. और अगर आप देवघर बाबा के दर्शन करने जाते है तो मंदिर की गलियों में आपकों नंदी घूमते नजर आ जाएंगे. वहीं देवघर के लोगों की बात करे तो देवघर के लोग इन्हें पशु नहीं बल्कि भागवन शिव के भक्त नंदी की तरह पूजते है. इसी बीच देवघर में एक नंदी ने गजब का कारनामा किया है. जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल एक वीडियों सामने आया है, जहां एक साड़ स्वंय चापानल चलाकर पानी पीते दिख रहे है. जिसका वीडियों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
सांड को चापानल चलाता देख लोगों ने बनाया वीडियो
बता दें कि झारखंड में सूर्य देवता अपना प्रकोप दिखा रहे है. सभी जिलों में गर्मी से लोग काफी परेशान है. इस गर्मी से मनुष्य तो किसी तरह अपना बचाव कर लेते है, लेकिन पशु-पक्षी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी बीच देवघर से एक ऐसा वीडियों सामने आया है. जिसे देख हर कोई यह सोचने को मजबूर है कि आखिर यह भगवान का करिश्मा है या सच मूज किसी पशु ने ऐसा कर दिखाया है. दरअसल यह वीडियों देवघर के नगर थाना क्षेत्र के मातृ मंदिर स्कूल के समीप की है. जहां एक सांड अपनी प्यास बुझाने के लिए हैडपंप के पास पहुंचता है. जब आसपास कोई नहीं दिखा तो सांड ने खुद ही अपने मुंह से हैंडपंप चलाया और आपनी प्यास बुझाई. जब लोगों ने इस दृश्य को देखा तो सभी हैरान रह गए, इसी बीच किसी ने इसका वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+