लोकसभा चुनाव 2024: दुमका में लगभग 16 लाख मतदाता करेंगे मतदान, लेकिन आधी आबादी लगायेगी जीत पर मुहर, पढ़ें महिला वोटरों का समीकरण  

दुमका लोक सभा मे कुल 6 विधान सभा क्षेत्र आता है.दुमका जिला के दुमका, शिकारीपाड़ा और जामा विधान सभा, जामताड़ा जिला के जामताड़ा और नाला जबकि देवघर जिला का सारठ विधानसभा क्षेत्र  शामिल है. विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या देखें तो दुमका जिला के तीनों विधान सभा क्षेत्र में आधी आबादी यानी महिला मतदाता ज्यादा है. शिकारीपाड़ा विधान सभा में कुल 227370 मतदाता हैं, जिसमें 1लाख 10 हजार 605 पुरुष और 1लाख 16 हजार 765 महिला मतदाता है. दुमका विधानसभा में कुल 256108 मतदाता में 1 लाख 26 हजार 567 पुरुष, 1 लाख 29 हजार 538 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता है.  

 लोकसभा चुनाव 2024: दुमका में लगभग 16 लाख मतदाता करेंगे मतदान, लेकिन आधी आबादी लगायेगी जीत पर मुहर, पढ़ें महिला वोटरों का समीकरण