रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव समय से पहले राजनीतिक आहट तेज हो गई है. चुनाव आयोग की टीम भी अपनी तैयारी पूरी कर मतदाता सूची जारी करने में लगा है. इस तैयारी के साथ ही झारखंड की सत्ता में काबिज नेताओं में बेचैनी दिखने लगी है. खुद सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन भी रेस हो गए है.ताबड़तोड़ सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने में जुट गए है. हेमंत को भी अंदेशा हो गया है कि जो भी करना है अगस्त से पहले करना होगा.चुनाव आयोग के रेस होने के साथ ही झारखंड में विपक्ष भी पीछे नहीं है.
देखे तो चुनाव की तैयारी की सुगबुगाहट झारखंड में शुरू हो गई है.राज्य की सत्ता में काबिज हेमंत सोरेन भी चुनाव को लेकर तैयारी में लग गए है.कई योजनाओं की शुरुआत की गई. खुद हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र बाट रहे है.झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कीये जाने वाले है.जिससे जनता से सीधा संवाद हेमंत का हो सके. इसके अलावा देखे तो मुख्यमंत्री आवास में भी हेमंत सोरेन हर दिन लोगों से मुलाकात कर समस्याओं को सुन रहे है.साथ साथ समस्याओं का हल करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश भी कर रहे है.
जिस तरह से विधानसभा चुनाव नजदीक है तो ऐसे में हेमंत सोरेन आने वाले दिनों में कई निर्णय लेते हुए दिखेंगे.पिछले दिनों 200 यूनिट बिजली से लेकर अन्य कई चुनावी वादों को पूरा करने का काम किया है. लेकिन कई वादे अभी भी बाकी है. जिससे जनता को चुनाव के समय हेमंत सौगात के रूप में दे सकते है.चाहे युवाओं को नौकरी की बात हो या बुजुर्ग को पेंशन का मसला सभी को जल्दी पूरा करने की कवायद में लगे हुए है.
अब बात झारखंड में विपक्ष की करें तो भाजपा भी पूरी तरह से चुनावी मूड में है. भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व में झारखंड में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है. प्रभारी और सह प्रभारी झारखंड में दौरा कर प्रदेश के नेताओं के साथ लगातार बैठक करने में जुटे है. बैठक के बाद कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर चुनावी संखनाद फूख चुके है.अब चुनाव प्रभारी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता धरातल पर उतारने में लगे है. इससे साफ है कि चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों तैयार है.
4+