पत्नी ने पति पर टांगी से किया हमला, फिर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मामूली विवाद में एक महिला ने पहले अपने पति पर टांगी से हमला किया. इसके बाद उसपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह से झुलस गए. फिलहाल सभी का रांची में इलाज चल रहा है.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र का है. यहां नौनी गांव में शनिवार को मामूली विवाद में पति-पत्नी और मासूम बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह से झुलस गए हैं. सभी को इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की है. यहां नौनी गांव में खाने को लेकर पति जितिया और पत्नी धनमुनी देवी के बीच विवाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी धनमुनी ने अपने पति पर टांगी से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में ही उसने अपने पति के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगने के बाद खुद को बचाने के लिए जितिया घर में ही इधर-उधर भागने लगा. इसी क्रम में उसकी पत्नी धनमुनी सामने आ गयी. इससे धनमुनी और 10 माह का मासूम अंश भी आग की चपेट में आ गया. घटना के समय उसकी बच्ची बाथरूम गई हुई थी. इसलिए वह बच गई.
इधर, परिवार के तीन सदस्यों के जलने की खबर से ग्रामीण वहां जुटे और तत्काल तीनों को पहले सीएचसी घाघरा और बाद में उनके बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया. यहां से सभी को रांची रेफर कर दिया गया है.
4+