छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए, दो जवान शहीद

बीजापुर(BIJAPUR) : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो घायल हो गए. लेकिन सुरक्षा बलों ने भी 12 नक्सलियों को मार गिराया है. बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बल का एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा था. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व भी लगभग डेढ़ दर्जन नक्सलियों को सुरक्षा वालों ने मार गिराया था.
इस नक्सली मुठभेड़ के बारे में जानी है विस्तार से
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बीजापुर कहिए इलाका महाराष्ट्र की सीमा से सटा हुआ है.यहां पर नक्सलियों की गतिविधि तेज रही है. पुलिस के अधिकृत सूत्रों के अनुसार एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई जिसमें 12 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर जगदलपुर से हेलीकॉप्टर भेजा गया. बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज ने कहा कि नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए. बताया जा रहा है कि डीआरजी एसटीएफ और बस्तर फाइटर के सुरक्षा बल ने नक्सलियों को घेर रखा है. उधर महाराष्ट्र में भी सुरक्षा बल अलर्ट है.
4+