सेहरी करने उठी पत्नी तो पति को फंदे से लटका पाया, चिल्लाने के बाद जुटे लोग, मचा कोहराम

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शुक्रवार की सुबह जब पत्नी सेहरी करने उठी तो पति को फंदे से लटका हुआ पाया. इसके बाद उसकी चीख सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग जुटे. युवक को फंदे से उतारकर पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों के जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला रांची शहर के हिंदपीढ़ी मुहल्ले के मुजम्मिल गली का है. यहां रहने वाले मोहम्मद कैसर ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार, वे गंभीर बीमारी से परेशान थे. शुक्रवार की सुबह में जब पत्नी सेहरी करने के लिए उठी तो पति को फंदे से लटकता हुआ पाया. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
4+