रांची(RANCHI): जमशेदपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्हान की धरती से चुनावी शंखनाद किया. इस बीच प्रधानमंत्री राज्य सरकार पर जमकर बरसे. पीएम के संबोधन पर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी बयान देने का कोई मौका नही छोड़ा. उन्होंने कहा कि आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी का झारखंड में दौरा हुआ. हमने सोचा था कि 21 हजार करोड़ का सौगात है उसमें कुछ नया मिलेगा, पीएम झारखंड के बकाए पैसे को वापस करेंगे. उन्होंने कहा पीएम आवास की फिर से घोषणा हुई. 2014 और 2019 में वो कहते थे कि देश के हर व्यक्ति का 2022 तक अपना घर होगा, इसका वादा वो हर चुनाव में किया था, लेकिन उनकी हकीकत यह है कि 2021 के साल में पीएम आवास को ही बंद कर दिया गया. जिसके बाद हमारी सरकार अबुआ आवास लेकर आई.
झारखंड के वीरों के बारे नही कोई जानकारी
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम पूरी तरह से हताश और पराजित थे. सरकार की सबसे बड़ी मंईयां सम्मान योजना और आबुआ आवास पर उन्होंने बात की है. अपने संबोधन में उन्होंने पोटो-हो का नाम लिया. लेकिन आज पहली बार उन्होंने ये नाम लिया. हेमंत सोरेन ने पोटो हो को सामने लाया तो पीएम को समझ आया कि ये भी क्रांतिकारी थे. जब संथाल जाते थे तो सिद्धू कान्हो का नाम लेते थे. उन्होंने कहा कि इनको झारखंड के वीरों के बारे कोई जानकारी नहीं थी.
मंच पर लगा हुआ था भूतों का मेला
मंच से प्रधानमंत्री भाषण के दौरान भूत शब्द का नाम ले रहे थे. जिस शब्द पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वो जब मंच पर आए तो उन्हें केवल भूत नजर आए. कोई कांग्रेस का तो कोई जेएमएम का भूत मंच पर बैठा हुआ था. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जिसने आग लगाया असम के मुख्यमंत्री वो भी कांग्रेस के भूत ही है, उन्होंने कहा कि केवल मंच पर बैठा एक ही भाजपाई था जो केंद्र में कृषि मंत्री है. ऐसा लगा कि मंच पर भूतों का मेला लगा हुआ था. झारखंड ने भाजपा को 2019 में 12 सांसद दिए और इस बार 9 फिर भी वो डरे हुए है.
घुसपैठ तो आपने करवाया शेख हसीना को पनाह दे कर
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि एक पीएम मंच से कहते है कि यहां घुसपैठ हुआ है. हाई कोर्ट को लेकर भी गलत बयान दी है. उन्होंने कहा कि न्यायालय से वन मैन कमीशन का गठन हुआ है, मंगलवार को उस पर सुनवाई होगी. न्यायपालिका को भी अब आदेश दिए जा रहे है, जबकि न्यायालय ने कभी नहीं कहा कि घुसपैठ पर जांच कौन करेगा. उन्होंने दो एजेंसी को जांच की जिम्मेवारी दी, लेकिन उन्होंने शपथ पत्र दायर करने से मना किया और कहा कि ये नेशनल सिक्योरिटी में चूक होगी. उन्होंने कहा कि घुसपैठ तो पीएम करा रहे है शेख हसीना को भारत में पनाह दे कर.
4+