टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सड़क मार्ग से पीएम मोदी जमशेदपुर पहुंच गए है. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए कहा है कि, बारिश कितनी भी क्यों ना हो मुझें आपसे कोई अलग नहीं कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मै आपके दर्शन किए वापस नहीं जा सकता हू. इस लिए सड़क मार्ग से मै जमशेदपुर पहुंच गया. क्रांति की यह वह धरती है जिसने पोटोहो जैसे कोल्हान के महान योद्धा दिए. जिसने जमशेदपुर जैसे उद्यमियों के जरिए आजाद भारत को सींचा था.
पीएम ने करमा पूजा की दी बधाई
पीएम मोदी ने करमा पूजा की सबको बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज झारखंड को 6 नई वंदे भारत ट्रेन मिली है. इसका बड़ा फायदा मध्यम वर्ग के परिवार को होगा. इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार औऱ प्रगति के लिए अवसर बनेंगे. आज झारखंड के हजारों लोगों को आवास मिले है. करमा पूजा के दिन बहनें अपने भाई के लिए लंबी आयु के लिए कामना करती है, लेकिन आज आपका यह भाई अपनी बहनों को यह उपकार देकर धन्य हो गया है.
लोकसभा के चुनाव के दौरान भी आप सबका का आशिर्वाद मांगने झारखंड आया था. आप उस तप्ती गर्मी में भी मुझे स्नेह देने आए थे. एक तरफ पूरा विपक्ष मोदी को हराने के लिए बड़ी साजिशें और षड्यंत्र का प्रयोग कर रहे थे. लेकिन आपका आशिर्वाद उन सब पर भाड़ी पड़ा. मै आपके इस प्यार के लिए आपका धन्यवाद करता हू. मेरा सौभाग्य है देश के सभी वर्गों के लोगों का आशिर्वाद मूझ पर है. आज युवाओं का भरोसा मोदी पर है, और इस भरोसे को मजबूत बनाने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा.
केंद्र में रहकर भाजपा झारखंड के विकास के लिए कर रही काम
झारखंड और भाजपा का रिश्ता एक राजनीति का रिश्ता नहीं है. यह रिश्ता अपनेपन का है. झारखंड का सपना भाजपा का अपना सपना है. अलग राज्य का सपना भाजपा की सरकार में पूरा हुआ. आकांक्षी जिला योजना के जरिए झारखंड के पिछड़े विकास की चिंता भाजपा ने की. भगवान बिरसा मुंडा कि जन्म जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस की शुरूआत भाजपा सरकार ने की. आप भी जानते है कैसे देश में दशकों तक आदिवासी युवाओं को शिक्षा व्यवस्था से दूर रखा गया. इस लिए आदिवासी बच्चों के लिए भाजपा नई योजना ला रही है. भाजपा केंद्र में रहकर झारखंड के विकास के लिए पूरी काम कर रही है. आप राज्य सरकार में भाजपा को मौका दीजिए, झारखंड में विकास के लिए भाजपा कोई मौका नहीं छोड़ेगी.
झारखंड के तीन दुश्मन- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि झारखंड के तीन दुश्मन है. झारखंड के लोग जितनी जल्दी इन्हें पहचानेंगे उतना जल्दी झारखंड का विकास होगा. झारखंड के ये तीन दुश्मन है जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस. झारखंड के निर्माण का बदला आज भी आरजेडी झारखंड से लेती है, और कांग्रेस को झारखंड के नफरत है. कांग्रेस कितने दशकों तक देश मे राज्य किया, लेकिन एक बार भी पिछड़े और आदिवासी समाज को आगे बढ़ने नहीं दिया. ये लोग स्वार्थ और सत्ता में किसी भी हद तक जा सकते है. ये जेएमएम वाले आदिवासी की खून से अपनी राजनीति चमकाई.
बांग्लादेशी घुसपैठ झारखंड का सबसे बड़ा मुद्दा- पीएम मोदी
इस वक्त झारखंड का सबसे बड़ा मुद्दा घुसबैठ बना हुआ है. नवजान बेटियों के लिए रात की निंद उड़ाने वाला है. दो दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने घुसपैठ जांच का आदेश दिया था, लेकिन जेएमएम मानने के लिए तैयार नहीं है. आज कोल्हान और संथाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बहुत बड़ा खतरा है. इस पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी बहुत तेजी से बदल रही है. संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से कम हो रही है. यहां के लोगों की जमीनें हड़पी जा रही है. घुसपैठिए पंचायतों व्यवस्था पर कब्जा कर रहे है, बेटियों के साथ अत्यार के वारदात बढ़ रहे है. झारखंड के गांव असुरक्षित महसूस कर रहा है. सच्चाई यह है कि जेएमएम के लोग बांग्लादेशी के साथ खड़े है. ये घुसपैठिए जेएमएम को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे है, इनके लोग जेएमएम के अंदर घुस गए है. ऐसा इसलिए क्योंकि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है.
जेएमएम में घुसा कांग्रेस का भूत- पीएम मोदी
जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है तो तुष्टीकरण ही उस दल का एकलौता ऐजेंडा बन जाता है. इसके लिए सबसे पहले ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हित का बली चढ़ाते है. यही हाल जेएमएम का हो रहा है. इस लिए हमें एक बात साफ-साफ समझना होगा. जेएमएम और कांग्रेस को आपका वोट नहीं चाहिए, यह दल मजहब के नाम पर अपना वोट बनाना चाहते है. यही समय है हमें इस खतरे को यहीं पर रोकना होगा. झारखंड के नागरिकों को एक साथ होना होगा और भाजपा को मजबूत करना होगा. वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग किसी के सगे नहीं होते. जेएमएम सरकार के पांच साल का कार्यकाल इसका सबूत है. वोट लेने के लिए आदिवासी के नाम पर राजनीति करते है, लेकिन जेएमएम के लिए आदिवासी समाज का सम्मान नहीं अपना सियासी फायदा सबसे ऊपर है.
4+